1 मार्च से राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को पूर्व की भाँति संचालित करने का आदेश जारी

देहरादून

 

कोविड-19 के कारण प्रभावित पठन-पाठन को ऑफलाईन मोड में पुनः संचालित करने हेतु राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के समस्त सेमेस्टर को भौतिक रूप से खोले जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

 

उच्च शिक्षा विभाग के शासनादेश में 11 दिसम्बर, 2020 को कोविड-19 के कारण प्रभावित पठन-पाठन को ऑफलाईन मोड में पुनः संचालित करने हेतु राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को 15.12.2020 से भौतिक रूप से खोले जाने के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये थे। इस गाईडलाईन्स में प्रथम तथा अन्तिम सेमेस्टर की वे कक्षाएं (स्नातक/स्नातकोत्तर दोनों के लिए) जिन विषयों में Theory एवं Practical दोनों पढ़ाये जाने अनिवार्य हैं, ऑफलाईन कक्षाएं प्रारम्भ किये जाने की अनुमति दी गयी है, शेष दिशा-निर्देश कोविड-19 के दृष्टिगत् सुरक्षात्मक उपाय से सम्बन्धित है ।

 

शासन द्वारा विचारोपरान्त छात्रहित में 1.03.2021 से राज्य के समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के समस्त सेमेस्टर को पूर्व की भाँति संचालित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.