गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्सव शुरू,लगाए औषधीय पौधे

देहरादून
गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव समिति
द्‍वारा पर्यावरण के संरक्षण एवं संवर्‌धन हेतु
वृक्षारोपण–एक पौधा एक संकल्‍प का आयोजन किया गया ।
समिति की अध्‍यक्षा श्रीमती कमला थापा ने बताया कि हमारी समिति का मुख्‍य उद्‌देश्‍य भाषा, संस्‍कृति एवं परम्‍पराओं का सम्‍मान एवं एकजुट होकर पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करे है ।
इसलिए आज समिति के सदस्यों ने मिलकर अब्‍दुल कलाम वाटिका, गढी़ कैट में फलदार पौधे लगाये ।एवं वृक्षारोपण करते हुए एक पौधा-एक संकल्‍प का संदेश भी दिया कि हम भले ही एक पौधा लगाये पर उसकी पूरी देखभाल करें और उसे फलते फूलते हुए देखें । समिति के सदस्यों ने फलदार पौधों के साथ साथ -कोरोना महामारी से सुरक्षा में हमारी रोग प्रतिरोधक शक्‍ति बढा़ने वाली आयुर्वेदिक वनस्पति गिलोयके पौधे भी लगाये और सभी को गिलोय वितरित भी की गयी ।
विश्‍वव्‍यापी कोरोना महामारी के कारण समिति द्‍वारा हरितालिका तीज उत्‍सव 21 अगस्त 2020 को गोर्खाली सुधा सभा में दोपहर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सीमित संख्‍या में , सूक्ष्म रूप में मनाया जायेगा ।
आज वृक्षारोपण में तीज कमेटी की मातृशक्‍तियों के उत्साह वर्धन हेतु कैंट बोर्ड की सीईओ सुश्री तनु जैन भी उपस्‍थित रही और सभी को हरितालिका तीज की शुभकामनाएं दीं ।
वृक्षारोपण कार्य क्रम में गोर्खाली महिला हरितालिका तीज उत्‍सव कमेटी की अध्‍यक्ष श्रीमती कमला थापा, संरक्षक श्री सूर्य विक्रम शाही एवं श्रीमती गोदावरी थापली, सचिव पूजा सुब्‍बा, मीडिया प्रभारी प्रभा शाह, कोषाध्यक्ष बुद्‍धिमान थापा, पार्षद मेघा भट्‍ट, देविन शाही, निर्मलऻ थापा, ज्‍योति कोटिया, संध्‍या थापा, सरोज गुरूंग पुष्‍पा क्षेत्री, कविता क्षेत्री, विनिता खत्री, माया पँवार, सुनीता क्षेत्री, उषा राना, कविता क्षेत्री, विनिता क्षेत्री , मधु खनाल, , सविता क्षेत्री, मधु क्षेत्री, नंदिनी शर्मा उपस्‍थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.