उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज, शनिवार को मिले 680 नए मामले,टोटल हुए 77573 अब तक

देहरादून

 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में 307 नए मरीज चिन्हित जबकि उत्तरकाशी में आज के सबसे कम 8 नये मरीज मिले।

प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा हुआ 77573 जबकि आज ही नए कोरोना पेशेंट मीले 680, साथ ही 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। आज तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 77573 हो गया है।

राज्य में वर्तमान में 5176 एक्टिव केस हैं, इनका इलाज चल रहा है। जबकि1281 लोगों की अब तक संक्रमण से मौत हो चुकी है। हालांकि 16338 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है।

जिलावार बात की जाए तो चिन्हित हुए मरीजों की संख्या इस प्रकार है।

प्रदेश की राजधानी देहरादून में 307, अल्मोड़ा में 50, बागेश्वर 25, चमोली में 27, चम्पावत में 14, हरिद्वार में 38, नैनीताल में 87, पौड़ी गढ़वाल में 33, पिथौरागढ़ में 36, रुद्रप्रयाग में 9, टिहरी गढ़वाल में 15, ऊधमसिंहनगर 31 और उत्तरकाशी में 8 नया मरीज चिन्हित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.