आज राजधानी दून में पड़े ओले,मौसम विभाग निदेशक ने जारी की मौसम की जानकारी,अगले 3 दिन भी रहेगा अलर्ट जारी

देहरादून

आजकल उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली खलता दिखाई दे रहा है। मैदानी क्षेत्र में जहां गर्मी अपने रौद्र रूप में दिख रही है वही दूसरी तरफ ओले तेज बरसात और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरती दिखाई दे रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने अपने बयान में कहा है कि अगले 4 दिनों तक मौसम में उतार-चढ़ाव रहेगा और 3 जून तक ओलावृष्टि आंधी और तूफान बिजली गिरने की संभावना से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

वहीं चारधाम यात्रा को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है तथा भेड़ पशुपालक आदि को भी इन 4 दिनों में बेहद सतर्कता बरतने को कहा गया है।

सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात पर्वतीय क्षेत्र में लगातार बरसात और ऊच्च हिमालई क्षेत्र में बर्फबारी के बीच 30 मई को ऑरेंज अलर्ट के साथ राज्य के गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि तथा 80 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक तेज हवाएं चलने की संभावना बनती दिख रही है वही यलो वाॅच के रूप में कुमाऊं मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा झोकेदार हवाये 40 से 50 किलोमीटर तक चलने की संभावना है।

हालांकि उनकी ये भविष्य वाणी आज सच हो चुकी है।

मौसम विभाग ने 31 मई को गढ़वाल मंडल के जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ कुमाऊँ मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली तथा 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के की संभावना है मौसम विभाग का कहना है कि 1 और 2 जून को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर से अधिक की रफ्तार से तेज आंधी चलने की संभावना बनती हुई दिखाई दे रही है मौसम विभाग ने आकाशीय बिजली गिरने तथा 80 किलोमीटर की रफ्तार से चलने को गंभीर मानते मौसम वैज्ञानिक ने चार धाम यात्रा के दौरान तथा पर्वती क्षेत्रों में यात्रा कर रहे लोगों को सतर्कता बरतने एवं खुले में ना रहने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.