सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर हर चालान को लेकर विरोध में उतरे हरिद्वार के व्यापारी,किया प्रदर्शन

हरिद्वार

 

देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से प्रतिबंध लगने के बाद उत्तराखंड में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है और इसका प्रयोग करने वाले लोगों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है।

 

वहीं हरिद्वार के व्यापारियों ने समस्याओं की सुनवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।

 

शनिवार को हरिद्वार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ चल रहे प्रशासनिक अभियान के खिलाफ व्यापारियों ने हरकी पैड़ी पर धरना दिया। उनका कहना है कि प्रशासन इस मामले में उनकी समस्याओं की सुनवाई नहीं कर रहा है और एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने सरकार से सिंग्ल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को बैन करने की मांग की है।

हरिद्वार। देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया है। उत्तराखंड में भी सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध है और इसका प्रयोग करने वाले लोगों पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच हरिद्वार के व्यापारियों ने समस्याओं की सुनवाई नहीं किए जाने को लेकर प्रदर्शन किया।

 

बताते चलें कि हरिद्वार नगर निगम की टीम ने गुरुवार को हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में प्लास्टिक कैन और पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाया। टीम ने करीब 500 किलोग्राम कैन और पालिथिन जब्त की। प्रतिबंध के बावजूद धर्मनगरी में प्लास्टिक कैन और पालीथिन की बिक्री और उपयोग जारी है। नगर निगम की टीम और प्रशासन की ओर से इसे जब्त करने और चालान की कार्रवाई की जा रही है। कांवड़ मेला नजदीक आने के चलते नगर निगम टीम ने अभियान तेज कर दिया है। टीम ने हरकी पैड़ी और रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 500 किलोग्राम प्लास्टिक कैन और पालीथिन जब्त की। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, कर निरीक्षक लक्ष्मीकांत, गौहर हयात, वेदपाल, रामअवतार, अभिषेक गुप्ता, संजीव, सुभाष, अकरम, रामपाल, मंजीत आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.