हिमांशु मिला सोशल मीडिया और लोगों की जागरूकता की मदद से मोहकमपुर का मूक बधिर बालक

देहरादून

सोशल मीडिया और बॉबी की मदद एवं ताकत से IIP मोहकमपुर से खोया मूक बधिर बालक हिमांशु बिष्ट हुआ 12 घंटे में सकुशल बरामद कृपया अवगत करना है कि कल दिनांक दिसंबर 2020 को श्री किशन सिंह बिष्ट पुत्र स्व. श्री रमेश सिंह बिष्ट निवासी मियां वाला थाना डोईवाला द्वारा पुलिस चौकी हरा वाला में सूचना दी गई कि मेरा पुत्र कान से सो नहीं पाता है एवं मुंह से भी कुछ बोल नहीं पाता है वह 4 दिसंबर 2020 को मोखमपुर आई आई पी के पास काम करने के लिए गया था एवं घर वापस नहीं आया। हमने उसकी सब जगह तलाश कर ली है किंतु उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह अपने नाम लिखने के अलावा और कुछ भी नहीं जानता है।वह किसी को अपने घर का पता या मोबाइल नंबर भी नहीं बता सकता है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला महोदय द्वारा तत्काल बालक की गुमशुदगी दर्ज की गई एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया।
सोशल मीडिया पर प्राप्त सूचना के अनुसार परेड ग्राउंड के पास से रेंजर्स कॉलेज की मजार के सामने स्थित होटल मोनोपोली के मालिक बॉबी निवासी चक्खुवाला देहरादून द्वारा सूचना मिली कि ये बालक हमारे यहां हैं, यही घूम रहा था, बालक से घर के पते के बारे में काफी पूछा गया किंतु वह कुछ नहीं बता पा रहा था। बाद में हमें सोशल मीडिया से पता चला कि यह बालक अपने घर से खोया हुआ है और पुलिस द्वारा दिए गए नंबरों से संपर्क करने पर पुलिस और उनके परिजनों को सूचित किया गया हमे खुशी है कि हम इस बालक को पुलिस एवम सोशल मीडिया की मदद से इसके माता पिता के पास पहुंचा पाए ।
गुमशुदा हिमांशु बिष्ट को सकुशल पाकर उसके माता-पिता एवं परिजनों द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की एवं कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से आज हमारा पुत्र हमें सकुशल मिला है। हिमांशु को ढूंढने में जिन लोगो ने मदद की उन सभी का धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published.