बल्लूपुर में अब व्यापारियो से पार्किंग शुल्क लेने के लिए बनी समिति,फिलहाल शुल्क नही लिया जाएगा।

देहरादून
कॉफी समय से बल्लूपुर क्षेत्र में पार्किंग को लेकर निगम और व्यापारियों के बीच तनातनी चल रही थी।इस पर मेयर गामा ने मौके पर पहुँचकर  समस्या के समाधान को एक समिति बनाने का आदेश दिया और समिति के निर्णय के अनुसार ही अब पार्किंग का समाधान निकाला जाएगा।

कुछ दिन पूर्व बल्लूपुर दुकानदारों ने महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा व पार्षद कोमल दीप वोहरा से सम्पर्क साधा था की नगर निगम देहरादून ने दुकानदारो के लिए पार्किंग शुल्क लगा दिया है जिससे ग्राहक व दुकानदारो को परेशानी हो रही है।आग्रह पर आज मेयर ने भी मोके पर पहुंचकर जायजा लिया व भूमि अधीक्षक विनय प्रताप को निर्देश दिया और कहा कि वार्ड 32 ,36 ,37 के पार्षद व बल्लूपुर व्यापारी अध्यक्ष की एक समिति बनायी जाए जो वो निर्णय लेगी उसमें फ़ेसला लिया जाएगा। काँग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा ने स्थानीय निवासीयो की ओर से मेयर सुनील उनियाल गामा से आग्रह किया कि बल्लूपुर चोक पर रात में अंधेरा रहता है अतः चोक के बीच में बड़ी led लाइट लगाए जाने की भी व्यवस्था की जाए जिससे आम नागरिक को रात में आने जाने से परेशानी न हो। इस अवसर पर पार्षद अमिता सिंह, दीप वोहरा,महीपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.