दीवाली में अपने घर के साथ ऐसे लोगो के घर भी रोशनी करे जो दीवाली नही मना पा रहे…प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून/ऋषिकेश

ऋषिकेश में पहली बार लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आयोजित दिवाली ग्रैंड इवेंट 2020 का शुभारंभ आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया।

लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा आयोजित दिवाली ग्रैंड इवेंट में मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, हेल्दी बेबी शो सिंगिंग प्रतियोगिता, डांस प्रतियोगिता, बेस्ट कपल प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर किया गया। इस अवसर पर विधानसभाध्यक्ष ने योगा एवं नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली दो बालिकाओं को अपने अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10-10 हज़ार रुपये देने की भी घोषणा की। वहीं एक ज़रूरतमंद व्यक्ति को भी अपने विवेकाधीन कोष से 10, हज़ार रुपये देने की घोषणा की।
अग्रवाल ने कहा कि क्लब निर्धन व जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए हमेशा से कार्यरत है। क्लब शिक्षा, विवाह, स्वास्थ्य व अन्य क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों की मदद कर सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार से जुड़ा यह पर्व संकल्प और निष्ठा का संदेश देता है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हम सब दीपावली परंपरा के अनुसार मिल-जुलकर मनाएं। हमारे घर के साथ-साथ सभी के घरों में उजाला हो ऐसा प्रयास करें।हमें ऐसे पावन अवसरों पर अपने साथ उन्हें भी लेकर चलना चाहिए जो दु:खी तथा जरूरतमंद हों, क्योंकि असली खुशी दूसरों के साथ अपनी खुशी बांटने में ही निहित है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक धीरज मखीजा, अध्यक्ष अभिनव गोयल, सुशील छाबड़ा, हिमांशु अरोड़ा, अतुल जैन, विशाल कक्कड़,लविश अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन लायंस क्लब के रीजन चेयरपर्सन पंकज चंदानी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.