30 अक्तूबर को देहरादून में होने जा रही हंस फाउण्डेशन मैराथन में 13 हजार से ऊपर 12 देशों के 104 विदेशी एथलीटों के साथ ही 24 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों के एथलीटों ने कराया रजिस्ट्रेशन

देहरादून

डीजीपी अशोक कुमार ने 30 अक्टूबर को होने जा रही मैराथन को लेकर बताया कि देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री के एक भारत, श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने की प्रतिबद्धता और माननीय मुख्यमंत्री के देवभूमि को 2025 तक नशामुक्त करने की मुहिम के साथ RUN FOR UINTY व RUN AGAINST DRUGS थीम पर इस वर्ष दिनांक 30 अक्टूबर, 2022 को हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन आयोजित की जा रही है।

हंस फाउण्डेशन देहरादून मैराथन में अभी तक 12 देशों के 104 विदेशी एथलीटों (Afghanistan- 5, United Kingdom- 8, Belize- 1, United States- 5, Peru- 1, Andorra- 1, Nepal- 77, Dominican Republic- 1, Algeria- 1, South Sudan- 1, Somalia- 2, Ethiopia- 1) ने रजिस्ट्रेशन कराया है। साथ ही 24 राज्यों एवं 4 केन्द्र शासित प्रदेशों उत्तर प्रदेष, हरियाणा,राजस्थान,ओडिसा,बिहार,गुजरात,पंजाब,महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश,कर्नाटक, आंध्रा प्रदेश, वेस्ट बंगाल,असम, नई दिल्ली,चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर के कुल 13 हजार 540 लोगों द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है।

21 किमी में कुल 2808 (2597 पुरूष व 211 महिला), 10 किमी में कुल 4285 (3610 पुरूष व 675 महिला) प्रतिभागियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। मैरेथन के साथ ही थीम अवेयरनेस हेतु आयोजित 3 KM की Fun Run में कुल 6447 (4891 छात्र व 1556 छात्राओं) छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया गया है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2022 है। मैराथन में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को 28 व 29 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून में प्रातः11ः30 बजे से सायं 6 बजे तक BIB नम्बर वितरित किये जायेंगे।

हाफ मैराथन में विभिन्न श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को 10 लाख रुपये और Consolation पुरस्कार दिये जायेंगे। इसके साथ ही 21 किमी एवं 10 किमी में सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टाईमिंग चिप दी जाएगी। 21 किमी फिनिश करने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को और 10 किमी में टॉप 10 प्रतिभागियों को फिनिशर मैडल प्रदान किए जायेंगे।

मुख्यामंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा सुबह साढ़े सात बजे मैराथन को फ्लैग ऑफ किया जायेगा। इस दौरान हंस फाउंडेशन की संस्थापिका माता मंगला भी उपस्थित रहेंगी। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक कैलाश खैर एवं युवा रैपर गौरव मनकोटी द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।

मुझे विश्वास है कि उत्तराखण्ड पुलिस की मैराथन लोगों का विश्वास जीतने में सफल होगी और युवा एनर्जी को सकारात्मक दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.