प्रदेश में कोरोना का बढ़ते आंकड़ो से पेशानी पर बल पड़ने शुरू उत्तराखंड में आज 831 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने, राज्य मे संक्रमितों का आंकड़ा 23011पहुंचा।

उत्तराखंड में कोरोनावायरस से शुक्रवार को भी प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या भी बेहद तेजी से बढ़ती दिखी। शुक्रवार को कुल 831 नए मरीज मिले, जबकि 502 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए, 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत दर्ज की गई है। जबकि अभी तक प्रदेश में कोरोना से 312 लोगों की मौत हो चुकी है।साथ ही शुक्रवार को उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमित बढ़कर हुए 23011, उत्तराखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 23011 हो गयी है।दूसरी ओर उत्तराखंड में 15447 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।7187 कॉविड के एक्टिव केस है हालांकि प्रदेश में रिकवरी रेट 67.13 प्रतिशत हुआ।जिसमे जिलावार
बात करे तो देहरादून में 205,उधम सिंह नगर 63, नैनीताल 131 और हरिद्वार 163 में कोरोना पॉजिटिव मामले आए।
अल्मोड़ा में 34,बागेश्वर में 10,चमोली में 03,चम्पावत में 24,पौड़ी में 85,पिथौरागढ़ में 13,रुद्रप्रयाग में 13,टिहरी में 76,उधमसिंह नगर में 63,उत्तरकाशी में 11 मरीज मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published.