उत्तराखण्ड में रविवार को नए कोरोना संक्रमित आये 213 टोटल हुआ 68215

देहरादून
उत्तराखंड में त्योहारी सीजन के चलते कोरोना जांच करने की प्रक्रिया धीमी दिखी और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग यानी आम लोगो ने सबसे कम खयाल रखा। प्रदूषण भी बढ़ा, जिसका कारण आतिशबाजी को भी माना जा सकता है। ऐसे में सूबे में कोरोना की दूसरी पारी आने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। हालांकि इस लिहाज से कोरोना का आंकड़ा बढ़ना चाहिए था लेकिन रविवार को पूरे प्रदेश में मात्र 213 लोगों में ही नए कोरोना के रोगियों की पुष्टि हुई। इस लिहाज से ये छोटी सी संख्या है, पर इसे आज लिए गए मात्र 3620 नमूनों के मुकाबले में देखा जाए तो यह 6 फीसद से थोड़ा कम 5.88 फीसद है, जो काफी है। वहीं आज पांच संक्रमितों की मौत भी हुई है ।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 213 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68215 पर पहुंच गया है। वहीं इनमें से 61950 संक्रमित ठीक हुए हैं। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों के 4565 के मामले अभी बचे है। वहीं अब तक कुल 1107 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है। जबकि अभी तक 1107601 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है तथा 9092 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना बाकी है। आज केवल 3873 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि आज लैब में टेस्टिंग के लिए केवल 3620 सैम्पल भेजे गए हैं।
वहीं अगर जिलेवार नए संक्रमितों की बात की जाए तो रविवार को देहरादून जिले में 80, यूएसनगर में 38, नैनीताल में 36, पौड़ी में 35, हरिद्वार में 9, उत्तरकाशी में 8, पिथौरागढ़ में 3, अल्मोड़ा में 2, चमोली व बागेश्वर में 1-1 मरीज पाये गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.