कोविड-19 के लागातार बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए राजपुर विधायक ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

देहरादून

राजकीय दून मेडिकल कालेज से संवद्ध दून अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायें जाने एवं कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अस्पताल की तैयारियों के संबध में समीक्षा बैठक की।

उल्लेखनीय हैं कि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप की आ रही खबरो का संज्ञान लेते हुये विधायक राजपुर रोड़ खजानदास ने अस्पताल प्रशासन के साथ कोविड वैक्सीन, आईसीयू, आँक्सीजन सेलेण्डर आदि आवश्यक संसाधनों के तैयारियों का जायजा लिया तथा गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

खजानादास ने पिछले कुछ समय से अस्पताल द्वारा मरीजो को रैफर किये जाने, मरीजो को केवल 5 दिन की दवाइयाँ दिये जाने, डाक्टरों द्वारा जेरेनिक दवाइयाँ न लिखे जाने एवं मरीजों के प्रति अस्पताल प्रशासन एवं डाक्टरों के गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की शिकायतों को गम्भीरता से लिया तथा डा.को उपचार हेतु दूर-दराज के पर्वतीय क्षेत्रो से आने वाले मरीजों को कम से कम 15 दिन की दवाइयाँ देने, जेरेनिक दवाइयाँ लिखने, भवन परिसर में जनसुविधाओं का सही रूप से संचालन, निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण करने तथा तीमारदारो एवं मरीजो की आशंकाओं का सौम्य व्यवहार से समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दियें तथा कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की हिला-हवाली बर्दास्त नहीं की जाएगी तथा हर एक डाक्टर अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण करने के लिए एक दूसरे के साथ समनव्य बनाकर सेवाभाव से कार्य करें।

दास ने कहा कि दून अस्पताल सदियों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाओं के लिये जाना जाता है दून अस्पताल में उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश एवं हिमाचल प्रदेश से भी रोज सैकड़ो लोग अपना उपचार करने के लिये आते हैं। यही नही कोविडकाल में जब चारो ओर हाहाकार मचा था उस समय दून अस्पताल के डाक्टरो सैकड़ो लोगो की जान बचाकर एक मिशाल कायम की है जिसके लिए आप सब बधाई के पात्र है।

विधायक खजानदास ने केन्द्रीय मंन्त्री माडवियाँ, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंन्त्री उत्तराखंड सरकार धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा समय पर रखी जाने वाली माँगो को आप सभी द्वारा प्राथमिकता से पूरा किया जाता है जिसका परिणाम है कि मरीजों के वेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये पिछले सप्ताह ही मा० केन्द्रीय मंन्त्री जी द्वारा दून अस्पताल में 600 बेडो के आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित भवन के निर्माण का शिलान्यास करके गये है।

इस अवसर पर राजकीय दून मेडिकल चिकित्सालय के प्राचार्य आशुतोष सयाना, सीएमएस दून डाक्टर रीजवी, दून अस्पताल के विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशीष नागरथ, विधायक प्रतिनिधि विशाल गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष अम्बेडकर मण्डल भाजपा पंकज शर्मा, मण्डल महामंन्त्री अभिषेक नौडियाल, वैभव अग्रवाल सहित डा० एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.