प्रदेश में सभी को मास्क पहनना अनिवार्य …सीएम त्रिवेंद्र

देहरादून

राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 पहुंचीं,जिसमे अकेले दूंन में 40 लेकिन 50 ठीक भी हुए,

उत्तराखण्ड की राजधानी प्रदेश में अभी तक नम्बर वन के ताज से खुद को अलग नही होने दे रही है।जिसमे कुल पहुंचे कोरोना मरीजो की संख्या 40 तक
पहुंच चुकी है। दूसरे नम्बर पर यू एस नगर में 16 , नैनीताल में 14, हरिद्वार में 7, अल्मोड़ा में 2 और पौड़ी में भी 2 मरीज सामने आ चुके हैं। उत्तरकाशी में भी एक ही मरीज सामने आया है। बावजूद इसके अगर्कराहत की बात की जाए तो 50 मरीज अभी तक ठीक भो हो चुके हैं। हालांकि एम्स ऋषिकेश में एक महिला की मौत अवश्य हुई है। ओर यही ये बात भी खास है कि रिशिकेश एम्स और हल्द्वानी में दो मरीज पोजिएव जरूर है लेकिन वे प्रदेश के बाहरी राज्यो से ही यहां पहुंचे हैं। लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजो ने सरकार की पेशानी पर बल डालने शुरू कर दिए हैं ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करने के निर्देश भी दिए हैं।सीएमत्रिवेंद्र कहते हैं कि यह सभी के व्यापक हित में भी है। संक्रमण को रोकने में इससे बड़ी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं करे उसपर आर्थिक जुर्माना लगाने का प्रावधान किया जाए।
वही 13 मई को गुड़गांव से वॉपस अपनी माँ के साथ लोटे प्रवासी युवक को भी दूंन के रिंग रोड से करोना पोजीटीव की लभर है जिनको इलाज के लिए रीशिकेश एम्स में भर्ती किया गया है।ठीक ऐसेही दो नए केस नैनीताल में भी आये है ये भी दोनों गुरुग्राम से ही आये थे।जिसमें एक 11 साल की बच्ची ओर एक 24 साल।का युवक है ।
यहां बता दे कि गुरुग्राम से बसों ओर खुद के वाहनों से लौटे लोगो मे संक्रमण ज्यादा पाया जा रहा है।जबकि अभी भी 300 से ज्यादा की रिपोर्ट आनी बाकी भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.