कई चोरियों के आरोपी निकले नशेड़ी,दून पुकिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

5 अक्तुबर को डा.नितिन पाण्डेय, शिवम विहार जाखन थाना राजपुर द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने क्लीनिक से नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर थाना राजपुर पर चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला पंजीकृत किया गया।

11 अक्टूबर को डा. प्रवेश कुमार, इन्जीनियर एन्कलेव जाखन राजपुर देहरादून द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर घर से ज्वैलरी चोरी के सम्बन्ध में थाना राजपुर पर तहरीर दी गयी जिस सम्बन्ध में थाना राजपुर पर पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा देहरादून जनपद अन्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु समस्त थाना प्रभारीयों को सख्त निर्देश दिये गये जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एंव क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के मार्गदर्शन में थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनों से बंद घरो में चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष राजपुर द्वारा टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही के करते हुये पुलिस टीम तैयार कर क्षेत्र के पूर्व चोरो व संदिग्ध व्यक्तियो की लिस्ट बनाकर पूछताछ शुरु की गयी तथा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरों की सघन जांच की गयी।

इसी क्रम में दिनांक 14 अक्टूबर को पुलिस टीम द्वारा सघन चैकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी जिस सूचना पर राजपुर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सहस्त्रधारा हैलीपैड के पास से एक नीली रंग की स्विफ्ट कार UK07DE9662 को बामश्क्कत रोककर पकड़ा गया तथा कार मे सवार 02 व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी जिसमें से एक ने अपना नाम नासिर पुत्र कमरुद्दीन नि0 शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 व दूसरे ने अपना नाम निसार पुत्र अनवर नि0 गली नं0 5 आजाद कालोनी माजरा थाना पेटलनगर बताया ।

पुलिस टीम द्वारा सख्ताई से पूछताछ पर नासिर द्वारा बताया गया कि साहब मेरे ऊपर यू0पी0 व उत्तराखण्ड में 20-25 चोरी के मुकदमे दर्ज है एवं सहारनपुर उ0प्र0 व देहरादून जिले से पूर्व में मेरे उपर गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है मेरे साथ पकड़ा गया निसार मेरा साला है हम दोनो स्मैक के लती है । मै ओर निसार हमारे एक अन्य साथी अहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 के साथ मिलकर देहरादून में बंन्द घरो को चिन्हित कर रात में उनमे घुसकर ताले तोड़कर चोरी करते है । चोरी में मिले माल मे से मै ओर निसार स्मैक पीन के खर्चे हेतु बिकने लायक थोडा सामान अपने पास रख लेते है बाकी मंहगी ज्वैलरी हम बेचने के लिये अहसान को दे देते है ।

अहसान की आम शोहरत सहारनपुर में अच्छी है । उसके द्वारा माल बेचने पर कोई उस पर शक भी नही करता है । पूछताछ पर दोनो व्यक्तियों द्वारा राजपुर क्षेत्र में जाखन में इंजीनियरिंग एन्कलेव व शिवम विहार में हुई चोरियों को स्वयं के द्वारा अपने साथी अहसान के साथ करना स्वीकार किया गया एवं इन चोरियो के अतिरिक्त थाना डालनवाला क्षेत्र में तेगबहादुर रोड एवं मोहिनी रोड मे हुईचोरियों एवं क्लेमनटाउन थाना क्षेत्र में मोहब्बेवाला में हुई चोरी को भी अहसान के साथ स्वयं द्वारा करना स्वीकार किया गया ।

इन समस्त चोरियों से सम्बन्धित माल भी दोनो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस टीम द्वारा गाड़ी से बरामद किया गया ।

अभियुक्त नासिर द्वारा बताया कि इंजीनियरिंग एन्कलेव में बंद मकान में की गयी चोरी से मिले ज्वैलरी मे से एक सोने की चेन फुरकान पुत्र अब्दुल कलाम नि0 बेहट थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 को बेची थी । फुरकान की पढेड़ सहारनपुर में ज्वैलरी की दुकान है । अभियुक्तगणों द्वारा बंद मकानों को चिन्हित कर रात में उन मकानों के ताले तोड़कर चोरी की जाती है एवं चोरी के माल को लाने ले जाने हेतु स्विफ्ट डिजायर कार UK07DE9662 रंग नीला का प्रयोग किया जाता है । अभियुक्तगणों द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर उन्हे पुलिस ने हिरासत में ले लिया ।

नाम पता अभियुक्तगण- नासिर पुत्र कमरुद्दीन नि0 शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष

*निसार पुत्र अनवर नि0 गली नं0 5 आजाद कालोनी माजरा थाना पेटलनगर उम्र 21 वर्ष

नाम पता वांछित अभियुक्त- अहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 फुरकान पुत्र अब्दुल कलाम नि0 बेहट थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0

माल बरामदगी

नगद राशि 55 हजार रु0

एक led टीवी सोनी ब्रावीया 42 इंच

एक जोड़ी कान के झुमके सोने के

एक अंगूठी सोने की

एक मंलगसूत्र पैडेन्ट सोने का

एक जोड़ी कान के टोप्स सोने के

नगद राशि अमेरिकन डॉलर 300

20 सिक्के चांदी के

एक जोड़ी हाथ के कड़े चादी के

तीन जोड़ी पायल चांदी की

तीन जोड़ी बिछुये चांदी के

एक लोहे की बारी व पेचकस (ताला तोड़ने हेतु)

एक स्वीफ्ट डिजायर कार UK07DE9662 रंग नीला

अपराध का तरीका- अभियुक्तगणों में से निसार पुत्र अनवर नि0 गली नं0 5 आजाद कालोनी माजरा थाना पेटलनगर उम्र 21 वर्ष द्वारा देहरादून क्षेत्र में बंद घरो की रेकी की जाती है एवं आसान टारगेट के बारे में अपने जीजा नासिर पुत्र कमरुद्दीन नि0 शाहपुर थाना बेहट जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष एवं अहसान पुत्र इस्लाम नि0 शाहपुर थाना बेहट सहारनपुर उ0प्र0 को चिन्हित बंद मकानों के सम्बन्ध में जानकारी दी जाती है । इस पर अहसान एंव नासिर बेहट सहारनपुर से देहरादून आकर अभियुक्त निसार के साथ मिलकर रात में बंद मकानों में घुसकर ताले तोड़कर उनमे चोरी करते है । चोरी के माल को लाने ले जाने हेतु स्वीफ्ट डिजायर कार UK07DE9662 रंग नीला का प्रयोग किया जाता है

पुलिस टीम में मौजूद सदस्य जिन्होंने सक्रिय काम किया है

CO UT अभिनय चौधरी थाना प्रभारी राजपुर

उ0नि0 मोहन सिह थाना राजपुर देहरादून

उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर

उ0नि0 नीरज कुमार थाना राजपुर जनपद देहरादून

का0 666 अनिल थाना राजपुर देहरादून

का0 441 राकेश पंवार थाना राजपुर देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published.