भू कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड का आंदोलन जारी,30 अक्टूबर को धरना गांधी पार्क

देहरादून

विभिन्न संस्थाओं व संगठनों के प्रतिनिधि भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा, उत्तराखण्ड के बैनर तले हिमाचल क़ी तर्ज पर भू-कानून समिति को सचिवालय मे समिति के सदस्य एवं राजस्व सचिव वीं पुरषोंत्तम को विश्वकर्मा भवन के पंचम तल मे शिष्टमंडल ने चर्चा कर सुझाव व आपत्ति पत्र प्रेषित किया गया।
सचिव वीं पुरूषोंत्तम ने गम्भीर पूर्वक शिष्टमंडल के सुझावों पर चर्चा कर उन बिन्दुओ पर समिति द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु सरकार को भी अवगत करवाने का आश्वासन दिया गया।
भू-कानून संयुक्त संघर्ष मोर्चा उत्तराखण्ड के शिष्टमंडल मे मुख्य रुप से जगमोहन सिंह नेगी, निर्मला बिष्ट, रोशन धस्माना, पीo डीo गुप्ता, प्रदीप कुकरेती, कमल रजवार, मनीष पाण्डे, आशीष नौटियाल, विजय केन्तूरा, विजय नैथानी, एलo पीo रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

मोर्चा के सदस्य प्रदीप कुकरेती ने बताया कि हिमाचल क़ी तर्ज पर सशक्त भू-कानून लागू करवाने हेतु पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आगामी 30-अक्टूबर को सभी लोग गाँधी पार्क के मुख्य द्वार पर धरना दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.