सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पांच आढ़तीयो के विरुद्ध मुकदमा

वर्तमान समय में चल रही कोरोनावायरस महामारी के तहत भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के तहत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के दिशा निर्देश में प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर द्वारा समय-समय पर अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को ब्रीफ करते हुए चेकिंग के आदेश पारित किए गए जिस पर चौकी प्रभारी बाजार द्वारा निरंजनपुर सब्जी मंडी में 05 आढ़ती द्वारा ग्राहकों को बिना मास्क पहने वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने पर आढ़तियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर पर धारा 188 /269 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया!

जिनमे आढ़ती विकास मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी पटिया चंद्रमणि चोइला थाना पटेल नगर,अखिलेश चौहान पुत्र महेंद्र सिंह चौहान निवासी तिलक रोड थाना कोतवाली नगर,नवीन पुत्र द्वारिका दास निवासी चमन विहार थाना पटेल नगर,माजिद हुसैन पुत्र अब्दुल निवासी मुस्लिम कॉलोनी लखीबाग थाना कोतवाली नगर,राकेश सेठी पुत्र सुभाष सेठी निवासी मोती बाजार कोतवाली नगर देहरादून थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.