सम्भलिये जनाब 3000 पार हो गए मंगलवार को उत्तराखण्ड में नए संक्रमित,मरने वाले 2 दर्जन से ऊपर

देहरादून

 

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होते नज़र आये। कोरोना संक्रमण के मंगलवार को पूरे प्रदेश में 3012 मामले सामने आ गए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही सरकार को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि इस बढ़ते हुए कोरोना रोकने के लिए ओर क्या किया जाए। हालांकि कल हल्द्वानी में सीएम कह चुके हैं कि अभी फिलहाल लॉक डाउन की आवश्यकता नज़र नही आती।

 

इसके साथ ही कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा भी भयभीत करने लगा है, आज तो प्रदेश में 27 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या 1919 तक पहुंच गई है।

सूबे में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया है।

वहीं प्रदेश भर के 734 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

हालांकि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 21014 कोरोना मरीजों का इलाज जारी है।

 

बात करे आज आये नए कोरोना संक्रमित मरीजो की तो आज भी सबसे ज्यादा केस देहरादून में ही आए हैं।

जिलावार बात करें तो अकेले देहरादून में 999, हरिद्वार में 796, अल्मोड़ा में 66, बागेश्वर में 13, चमोली में 24, चंपावत में 28, नैनीताल में 258, पौड़ी गढ़वाल में 80, पिथौरागढ़ में 28, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 137, उधमसिंह नगर में 565 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 129205 तक पहुंच गया। हम सबको खुद को सावधान रहकर जागरूक रहते हुए समय पर वैक्सीन लगवाने सहित एसओपी का पालन करने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.