जयंती पर महानगर कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को किया स्मरण

देहरादून
भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं ने महानगर कार्यालय पर आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें याद किया
महानगर में हुए कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटली उद्बोधन को सुनने के पश्चात पूर्व संगठन मंत्री एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चिंतन पर हमारी केंद्र एवं राज्य की सरकारें चल रही है और उन्हें जनता का भरपूर साथ मिल रहा है क्योंकि स्वर्गीय दीनदयाल का चिंतन समाज के अंतिम व्यक्ति की चिंता का चिंतन था उनके विचार हम कार्यकर्ताओं के साथ-साथ देशवासियों के लिए भी सदैव उपयोगी रहेंगे।
महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने कहा कि यह दीनदयाल का ही प्रताप है कि उनके उस समय दिए दिशा निर्देशों के कारण आज हमारा संगठन नर सेवा को ही नारायण सेवा मानता है जिसका उदाहरण इस कोरोना काल में स्पष्ट दिखाई दिया हमारा एक-एक कार्यकर्ता सेवा में जुट पड़ा और एक बार तो लगा कि हम राजनीतिक संगठन है या सामाजिक दरअसल हम दोनों हैं हमारे लिए राजनीति समाज के लिए है ना कि समाज राजनीति के लिए
मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहां की पंडित जी के विचारों की छाप इस युग पर है जिससे करोड़ों करोड़ों जीवन प्रभावित हैं एवं उनका अनुसरण करते हैं
कार्यक्रम से पूर्व महानगर के अंबेडकर मंडल गांधी पार्क स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मूर्ति पर महानगर के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ माल्यार्पण किया
इन कार्यक्रमों में विधायक हरबंस कपूर खजान दास, दर्जा राज्यमंत्री चौधरी, अजीत सिंह, रविंद्र कटारिया, राजकुमार पुरोहित, प्रदेश पदाधिकारी अनिल गोयल विनय गोयल, महानगर महामंत्री सतेंद्र नेगी, रतन चौहान, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, विशाल गुप्ता,लच्छू गुप्ता, पवन चौधरी, हरीश कोहली, सुभाष यादव, रविंद्र बाल्मीकि, आनंद प्रकाश नौटियाल, ऋतु मित्रा, बबीता सहोत्रा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया महानगर संगठन के सभी 913 बूथों पर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर उन्हें कार्यक्रम कर स्मरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.