पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश

पर्वतीय विकलांग सेवा संस्थान के तत्वाधान में फूलों की होली कार्यक्रम को संक्षिप्त कर शुभकामनाएं दीं। उत्तराखंड में कोरोना महामारी घोषित होने पर एवं कोरोना को देश के लिए आपदा घोषित करने पर कोरोना से बचाव के सुझाव दिए गए।
इंद्र रोड स्थित कार्यालय के गेट पर ही आने वाले सदस्यो को सेनेटाइजर लगाकर एवं उनका बुखार आदि चेक किया गया। कार्यक्रम में ज़्यादा लोगों को नहीं बुलाया गया। सेवा सिंह मठारू, जे एस जस्सल एवं गुलशन बहारी ने कहा कि दिन में कई बार हाथों को सेनेटाइजर लगाना चाहिए, हाथ न मिलाये, नमस्ते करें, गर्म पानी पिये, नमक, सिरके के गरारे करें, अदरक, काली मिर्च का सेवन करें, धूप में बैठें, सफाई रखें । सूखी खांसी, बहती नाक कोरोना के लक्षण हैं। मास्क का प्रयोग करें, दूरी बनाकर रखें।
इस अवसर पर गुलशन बहारी जी का 75वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। मुख्यातिथि डॉ एस फारुख, ब्रिगेडियर के जी बहल, पी एस कोचर, रविन्द्र आनन्द, बलबीर नौटियाल, गुलिस्तां खानम आदि ने शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.