चमोली जनपद के नीती माणा घाटी कल्याण समिति ने क्षेत्र के विकास को लेकर की संगोष्ठी

देहरादून

जनपद चमोली के सीमांत ग्रामीण क्षेत्र नीती माणा घाटी के प्रबुद्ध जनों द्वारा देहरादून में नीती माणा घाटी कल्याण समिति द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी पूर्व महानिदेशक एवं पूर्व स्वास्थ्य सलाहकार उत्तराखंड सरकार डॉक्टर इंद्र सिंह पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

महा गोष्ठी में समाज व क्षेत्र के विकास संगठित एवं प्रगतिशील समाज की परिकल्पना एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण पलायन स्वरोजगार एवं कुटीर उद्योग धंधों को किस प्रकार पुनः आयाम दिया जाए आदि महत्वपूर्ण विषयों पर वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए ।

समिति के अध्यक्ष एवं श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर उदय सिंह रावत ने ईकोटूरिज्म शिक्षा के क्षेत्र से विकास की अवधारणा आज एवं वक्ताओं द्वारा दिए गए सुझाव को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया मुख्य वक्ताओं में पूर्व राज्य मंत्री ठाकुर सिंह राणा, जोशीमठ के ब्लाक प्रमुख हरीश परमार पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ रमेश चंद्र सयाना सीमांत वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर दयाल सिंह बुर्फाल समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर मान सिंह राणा आदि कई वक्ताओं द्वारा तिब्बत चीन सीमा पर द्वितीय पंक्ति के सिपाही के रूप में निवास करने वाले ग्राम वासियों की मूलभूत समस्याओं पर वर्तमान सरकार का ध्यान आकर्षण की आवश्यकता पर भी जोर दिया ।

सामाजिक एकता की बानगी नीती माणा घाटी कल्याण समिति का कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से शुरू हुआ और सभी आगंतुकों को स्मृति चिन्ह देकर समिति के सांस्कृतिक सचिव सचिव एवं महासचिव प्रताप सिंह गढ़वाल के द्वारा कार्यक्रम समाप्त की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.