हरिद्वार के आबकारी अधिकारी ओमकार सिंह का सिनर्जी में निधन,17 अक्टूबर को आबकारी आयुक्त की बैठक से हरिद्वार लौटते हुई थी दुर्घटना

देहरादून
हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी की भी म्रत्यु।बीते 17 अक्टूबर को सडक दुर्घटना में 5 में से एक कि मौत पहले ही हो चुकी है।
बीते 17 अक्टूबर को आबकारी आयुक्त की बैठक में प्रतिभाग कर हरिद्वार लौट रहे हरिद्वार के जिला आबकारी अधिकारी ओंकार सिंह का वाहन मोहंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
दुर्घटना में वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि ओंकार सिंह सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में सभी घायलों को सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।जहां से हालत बिगड़ने पर ओंकार सिंह को एअरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था और हालत में कुछ सुधार के बाद उन्हें बाद में सिनर्जी अस्पताल लाया गया था,जहां इलाज के दौरान ओंकार सिंह का निधन हो गया है।
गौरतलब है कि ओंकार सिंह हरिद्वार में जिला आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात रहने से पहले उधमसिंहनगर जिले में सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन के पद पर तैनात थे और बीते फरवरी माह में ओंकार सिंह हरिद्वार जिला आबकारी अधिकारी के पद पर तैनात हुए थे।ओंकार सिंह के निधन से आबकारी विभाग में शोक की लहर फैल गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published.