आज कांग्रेस के किसान बिल विरोध को लेकर राजभवन घेराव के लिये राजधानी पुलिस ने कई रुट बदलाव किये

देहरादून

किसान बिल का विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वरिष्ठ नेताओं ने भी राजभवन घेराव को तैयारी की  है सुबह से ही बसे मोहल्लों में लग गयी हैं।सभी को 11 बजे तक पहुंचने को कहा गया है। पुुुलिस सुबह से ही सक्रिय नज़र आ रही है। तरफ राजधानी पुलिस ने भी यातायात को लेकर रुट प्लान जारी कर दिया है।आपको अगर घर से निकलना है तो रुट चार्ट देखकर ही निकले

यातायात का प्लान कुछ यूं है…

• प्रेमनगर से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
बल्लूपुर –चकराता रोड़ – घंटाघर – दर्शनलाल चौक – लैन्सडॉन चौक – कनक चौक पर ड्राप कर पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
• आई.एस.बी.टी. से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
निरंजनपुर मंडी – लालपुल – सहारनपुर चौक – प्रिंस चौक – तहसील चौक – दर्शनलाल चौक – लैन्सडॉन चौक – कनक चौक पर ड्राप कर पवेलियन ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
• रिस्पना से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहनो हेतु रुट/पार्किग
धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर चौक – ईसी रोड़ – सर्वे चौक – रोजगार तिराहा – लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
• राजपुर रोड़ से जूलूस में सम्मिलित होने वाले वाहन हेतु रुट/पार्किंग
ग्रेट वैल्यू – दिलाराम चौक – बहल चौक – बेनी बाजार – सर्वे चौक – रोजगार तिराहा – लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर रैन्जर्स ग्राउण्ड में पार्क होगे ।
जूलूस में बसो द्वारा सम्मिलित होने वाले बस चालको हेतू लैन्सडॉन चौक पर ड्रॉप कर बुद्धा चौक – एम.के.पी. चौक – रेसकोर्स चौक – पी.एन.बी. चौक – बन्नू चौक से बांये होते हुए गुरुद्वारे के सामने खाली मैदान में पार्क होगे ।

👉👉पार्किग स्थल….
1. रैन्जर्स ग्राउण्ड – चौपहिया वाहन
2. पवेलियन ग्राउण्ड – चौपहिया वाहन
3. गुरु द्वारे के सामने खाली मैदान – बसो हेतू

👉 जूलूस के कांग्रेस भवन से प्रारम्भ होते ही चकराता रोड़ से ओरियन्ट की ओर जाने वाले समस्त यातायात को घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर भेजा जायेगा तथा एनैक्सी तिराहे से हाथीबडकला की ओर आने वाले समस्त यातायात को कैण्ट की ओर भेजा जायेगा, तथा कनक चौक से कोई भी यातायात ओरियन्ट चौक की ओर नही भेजा जायेगा ।
👉जूलूस के ग्लोब चौक पास होने के उपरान्त घंटाघर से ग्लोब चौक जाने वाले समस्त वाहनो को ओरियन्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा, तथा पैसिफिक तिराहे से ग्लोब चौक की ओर कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
👉जूलूस का पिछला हिस्सा दिलाराम चौक पास करते ही राजपुर रोड़ को सामान्य किया जायेगा । तथा न्यू कैन्ट रोड़ की तरफ कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा ।
👉 जूलूस के हाथीबड़कला बैरियर पहुंचने पर दिलाराम से जाने वाले यातायात को कालिदास मार्ग व सर्वे गेट हाथी बड़कला से जाने दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.