उत्तराखण्ड में शनिवार को 296 नए कोविड़ मरीज मिले जबकि कुल आंकड़ा हुआ 68002

देहरादून

दीपावली के पावन पर्व पर कोविड़ ने प्रदेश को कुछ राहत दी है।
शनिवार को राज्य में 296 नए कोविड़ मरीज मिले हैं ।
जबकि 164 स्वस्थ हुए हैं । आज सूबे में 5 कोविड़ मरीजों की मौत हुई है । राज्य की कोविड़ लैब्स से 3937 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 3198 नए सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं । अब भी राज्य की कोविड़ लैब्स से 8566 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है । अब तक 61896 को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है । राज्य में अब तक 1102 मरीजों को कोविड़ के कारण मौत भी हो चुकी है ।
राज्य में अब तक कुल 68002 कोविड़ मरीज मिल चुके हैं।
फिलहाल अस्पतालों में 4417 एक्टिव कोविड़ मरीज अपना इलाज करा रहे हैं ।

अगर जिलेवार बात की जाए तो शनिवार को फिर से सबसे अधिक नए मरीज 109 राजधानी देहरादून से ही मिले,इसी तरह नैनीताल में 34, उधमसिंह नगर में31, चमोली और हरिद्वार में 23-23, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल में 21-21, उत्तरकाशी में 11, रुद्रप्रयाग और टिहरी गढ़वाल से 6-6, बागेश्वर में 5 और चंपावत और पिथौरागढ़ में 3-3 नए मरीज मिले हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.