5 सितम्बर को जिला कारागार से भागा शातिर 24 घंटे में गिरफ्तार,डीआईजी ने की 5000 के इनाम की घोषणा

देहरादून

जिला कारागार से भागा शातिर अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी के बाद डीआईजी गढ़वाल ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 5000 के इनाम।की घोषणा की है।
5 सितम्बर को शौच के बहाने कारागार में बने शौचालय के रोशनदान की जाली उखाड़ कर भाग जाने संबंधी प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 150/ 2020 धारा 224 भादवी बनाम राहुल थापा पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रारंभ की गई एवं अभियुक्त की तलाश के बाद गठित पुलिस टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस के माध्यम से ढूंढते हुए 6 सितम्बर को अभियुक्त राहुल थापा उर्फ गणेश थापा सहस्त्रधारा रोड स्थित खलंगा पार्क से गिरफ्तार किया गया।
राहुल थापा उर्फ गणेश थापा उर्फ ढक्कन उर्फ़ माइला (18)पुत्र मनबहादुर थापा निवासी नागल हटनाला सहस्त्रधारा थाना राजपुर देहरादून एवं काली ढाल झुग्गी बस्ती, थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त राहुल थापा ने बताया कि वह थाना रायपुर के मुकदमे में जिला कारागार (राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अस्थाई जेल सुद्दोवाला) में निरूद्ध था, 5 सितम्बर को शौच को गया और शौचालय में बने रोशनदान की जाली उखाड़ कर मौका देख भाग निकला तथा जंगल के रास्ते सहस्त्रधारा पहुंच गया। अभियुक्त मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है, सहस्त्रधारा से अभियुक्त नेपाल भाग जाने की फिराक में था, उससे पहले पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.