उत्तराखण्ड में रविवार को 464 एक मरीज मिले, इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा हुआ 86317

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में रविवार को 464 नए मामले सामने आए और 347 स्वस्थ होकर घर गए ।

राज्य में कोरोना के कहर की सुई 500 के आसपास ही घूम रही है।

प्रदेश में रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 464 नए मामले सामने आए। हालांकि 347 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। वहीं 5 लोगों की मृत्यु के साथ ही सूबे में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1413 पहुंच गई।

प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 86317हो गई।
इसमें 77673 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढकर 6177 है।
रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से नीचे पहुंच गया है।
कुल मिलाकर अगर जिलावार बात की जाए तो रविवार को अल्मोड़ा जिले में 22, बागेश्वर में 4,चमोली में 18, चंपावत में 5, देहरादून में 188, हरिद्वार में 31 , नैनीताल में 73, पौड़ी में 17, पिथौरागढ़ में 42, रूद्रप्रयाग में 16, टिहरी में 11, यूएसनगर में 19 और उत्तरकाशी में 18 कोरोना के नए मरीज मिले ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.