टूटा रिकॉर्ड…उत्तराखण्ड में 8517 नए कोरोना संक्रमित,4548 रिकवर,151 की मौत

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में रिकॉर्ड 8517 हुए कोरोना इन्फेक्टेड वहीं कोरोना से होने वाली 151 मौतों और बढ़ते संक्रिमतों की तादाद से लोगो के माथे पर चिंता की लकीरें खिंचने लग गयी हैं।

हालांकि 62911 लोगों में संक्रमण कायम है।

बेहतर बात ये है कि 4548 लोगों की रिकवरी भी हुई है।

कोविड काल मे अब तक 220351 लोग संक्रिमत हो चुके हैं।

149489 लोगों का इलाज हो चुका है।

अब तक कुल 3293 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।

वीरबार को 27218 सैम्पल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।

साथ ही साथ आज लेब को 33097 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।

अभी 35443 लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट का इंतज़ार है।

वहीं अगर नए मरीजो की जिलावार बात की जाए तो

अल्मोड़ा में 229, बागेश्वर में 109, चमोली में 348, चंपावत में 276, देहरादून में 3123 संक्रमित पाए गए हैं। हरिद्वार में 1045, नैनीताल में 847, पौड़ी में 413, पिथौरागढ़ में 212, रुद्रप्रयाग में 140, टिहरी में 256, उधमसिंहनगर में 1130, उत्तरकाशी में 389 नए लोग संक्रमित मिले है।

वीरबार को ही अल्मोड़ा में 105, बागेश्वर में 0, चमोली में 5, चंपावत में 340, देहरादून में 1352, हरिद्वार में 503, नैनीताल में 850, पौड़ी में 95 लोगों की रिकवरी हुई है।

पिथौरागढ़ में 117, रुद्रप्रयाग में 39, टिहरी में 67, उधमसिंहनगर में 833 और उत्तरकाशी में 242 लोगों का इलाज हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.