पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में बुधवार को नए कोरोना मरीज 1061 मिले,अब टोटल हुए 27211,जबकि 13996की सेम्पल रिपोर्ट आनी बाकी

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के मामले में आज तक के सभी रिकार्ड टूटते दिखाई दिए। बुधवार को ही 1061 नए मामले मिले। साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का आंकड़ा 27211 पहुंच गया। ऊधम सिंह नगर में सबसे ज्यादा 248 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि दूसरे स्थान पर देहरादून में 251 नए मरीजो की एंट्री हुई है।
उत्तराखंड में वर्तमान समय तक 8500 एक्टिव मरीज हैं, इनका इलाज जारी है। जबकि 18262 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 372 की अब तक संक्रमण से मोत की बात आई है। जबकि, 13996 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना अभी पेंडिंग है। बुधवार को 12 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत की जानकारी भी मिली है।
जिलावार कोरोना संक्रमित मरीजो की बात की जाए तो चिन्हित हुए मरीज इस प्रकार हैं जिनमे

देहरादून में 251, अल्मोड़ा 35, चमोली में 32, चम्पावत में 51, हरिद्वार में 142, नैनीताल में 36, पौड़ी गढ़वाल में 68, पिथौरागढ़ में 27, रुद्रप्रयाग में 49, टिहरी गढ़वाल में 82, ऊधमसिंहनगर 265 और सीमांत जिले उत्तरकाशी में 22 नए मरीज आज चिन्हित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.