बुधवार को सूबे में रेकॉर्ड 1953 नए मामले सामने आये जिसमें देहरादून में 796 और हरिद्वार में 525 लोग संक्रमित

देहरादून

पर्वतीय प्रदेश उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार पुनः लगातार भयावह स्थित नजर आने लगी है कोविड-19 का तांडव हिंदुस्तान में जारी है।

बुधवार को कोरोना से 13 लोगों की मृत्यु हुई है और सूबे के रेकॉर्ड के रूप में 1953 नए मामले सामने आये हैं , इसमें भी सबसे ज्यादा देहरादून में 796 और हरिद्वार में 525 लोग संक्रमित हुए हैं।

वही नैनीताल में 205, अल्मोड़ा में 92, उधम सिंह नगर में 118, पौड़ी में 79, और टिहरी में 78 संक्रमण के नए केस सामने आये हैं।
वहीं 13 मौतों से साथ कोरोना से जान गवाने वालों की संख्या 1793 हो गयी है।

जबकि प्रदेश में एक्टिव केस 10770 हो गए हैं ओर इसमें भी सबसे ज्यादा देहरादून में 4346 और हरिद्वार में 3179 हो चुके हैं।विशेषज्ञों की राय मानें तो इसके लिए कुंभ भी इस समय कोरोना के बढ़ने का श्रोत मााना जा सकता है।

जबकि यहाँ पहले से ही होटल ताज,आईं आईं टी रुड़की,ओ एन जी सी,दूंन स्कूल,वेल्हम स्कूल,मसूरी के साथ लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.