बुधवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज 505,संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59106 पहुंचा,जबकि स्वस्थ हो चुके 770 लोग घर गए

देहरादून
पर्वतीय प्रदेश उत्तराखंड में
बुधवार को कोरोना संक्रमित 505 और नए लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जबकि
स्वस्थ हो चुके 770 लोग विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर घर गए।
राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 59106 पहुंच गया।
साथ ही 52632 कोरोना पॉजिटिव लोग स्वस्थ हो चुके हैं,
राज्य में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों के कुल 5085 एक्टिव केस हैं,
अब तक मरने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 960 हो चुकी है,
अब तक राज्य में कुल 850517 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है,
कुल 14432 लोगों की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है,हालाकि बुधवार को कुल 11687 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
टेस्टिंग के लिए लैब में 12331 लोगों के नमूने भेजे गये।रिकवरी रेट 89.05 फीसदी रहा।

बुधवार को जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए लोगों की जिलेवार संख्या इस प्रकार रही..
देहरादून आज भी सबसे ऊपर रहा और यहां 140 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि यूएसनगर में 52, नैनीताल में 49, पौड़ी में 47, चमोली में 39, हरिद्वार में 37,
उत्तराकाशी में 30, पिथौरागढ़ में 26, रुद्रप्रयाग में 25, अल्मोड़ा में 24, टिहरी में 20, चंपावत तथा बागेश्वर में 8-8 मरीजमिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.