लॉक डाउन में ऑनलाइन शबद कीर्तन प्रतियोगिता सम्पन्न,रिजल्ट शीघ्र घोषित होंगे..डॉ अमरजीत करीर

देहरादून
साडा विरसा साडी शान करीर सोसाइटी की ओर से लाकडाउन के समय में बच्चों के लिये आनलाइन शबद कीर्तन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के तीन केटेगरी बनाई गई थी जिसमे
2- 7,8-12 एवम 13-16 साल के बच्चों को अपनी कीर्तन की तीन मिनट की वीडियो बनाकर भेजनी थी । इस प्रतियोगिता में वीडियो को भेजने की अंतिम तारीख़ 26 अप्रेल थी जिसमें 26अप्रेल तक सोसाइटी को 150 प्रतियोगियों की विडियो प्राप्त हुई,जिसमें उत्तराखंड के विभिन्न ज़िलों से प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तथा पंजाब से भी कुछ प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई । अतः अब इन विडियो को रिज़ल्ट के लिये निर्णायक मंडल को भेज दिया गया है और जल्दी ही इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित कर दिया जायेगा । सोसिएटी की अध्यक्ष अमरजीत करीर ने बताया कि सोसाइटी द्वारा प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता है।जिसमे पिछले 15 वर्षों से लगातार लोहड़ी,बैसाखी के साथ ही बच्चों के लिए समर केम्प ओर समय समय पर जागरूकता के लिए वर्कशाप आदि करते रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.