ऑपरेशन सत्य …नशे की बढ़ती प्रव्रत्ति ओर नशे के कारोबार को लेकर दूंन पुलिस चलाएगी, प्रभावी कार्यवाही करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित….

देहरादून

जनपद देहरादून में युवाओं के बीच बढती नशे की प्रवृत्ति व नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार दिनाक: 1 स
अक्टूबर से दून पुलिस द्वारा ऑपरेशन सत्य नाम से एक माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, उक्त अभियान के प्रभावी संचालन हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा श्री लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक, अपराध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन्हें अपने पर्यवेक्षण में उक्त अभियान के सफल संचालन हेतु सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार करने तथा इस सम्बन्ध में समस्त थाना प्रभारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। DIG/SSP देहरादून ने बताया कि समय-समय पर इस अभियान की समीक्षा की जायेगी एवम अभियान की समाप्ती पर सर्वाधिक प्रभावी कार्यवाही करने वाले थानाध्यक्ष व उनकी टीम सम्मानित भी किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.