सीएम त्रिवेंद्र के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का निधन,कोरोना से पीड़ित रावत एम्स ऋषिकेश में थे एडमिट

देहरादुन

उत्तराखंड में आज 874 लोगों में कोरोना सनकर्मित पाये गए।साथ ही प्रदेश में टोटल कोरोना संक्रमितों की संख्या 42651 हो गई जिनमें से 30107 रिकवर हो गए जबकि 512 की मृत्यु हुई।

वही मंगलवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ कबीना मंत्री धन सिंह ने वहां चल रहे कार्यों की प्रगति जानी ।साथ ही पंडा पुरोहितों से भी मुलाकात की।इसी बीच  मंत्री धन सिंह को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली।दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बाद सेकंड नंबर नेता प्रतिपक्ष विधायक करण माहरा की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

उधर प्रदेश में जिलेवार कोरोना संक्रमितों की बात करे तो अल्मोड़ा 34, बागेश्वर 12, चमोली 23, चंपावत 1, देहरादून 368,हरिद्वार 62 ,नैनीताल 76, पौड़ी गढ़वाल 42, पिथौरागढ़ 17,रुद्रप्रयाग 10,टिहरी गढ़वाल 28, उधम सिंह नगर 158, उत्तरकाशी 43 सनकर्मिट मीले है।

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी गोपाल सिंह रावत का भी निधन हो गया। कोरोना से पीड़ित रावत का एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश में उपचार चल रहा था। उनके निधन पर सीएम समेत तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने स्वयं सोशल मीडिया में इसकी जानकारी दी। उन्होंने इसे व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि रावत योग्य अधिकारी थे। साथ ही स्व. गोपाल सिंह रावत के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.