अंकिता भंडारी को लोगो ने दी मोमबत्ती जलाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि,आम लोगो मे हत्या को लेकर पुलिस एवम सरकार के खिलाफ दिखा रोष

देहरादून

 

शनिवार को रायपुर विधानसभा क्षेत्र में अंकिता भंडारी की हत्या को लेकर लोगो मे भाजपा सरकार के खिलाफ रोष देखा गया। आम लोगो ने भी सरकार और पूरे मामले में निष्क्रिय रही पुलिस को लेकर नारे बाजी करते हुए मार्च किया। अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि देने के मकसद से उनके चित्र के आगे मोमबत्तिया जलाकर दो मिनट का मौन भी रखा गया।

इस अवसर पर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाए बुजुर्ग और युवा पीढ़ी के लोग शामिल थे। सभी अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दे रहे थे।

 

इस अवसर पर डालनवाला जनकल्याण समिति के अध्यक्ष एवम कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीटू त्यागी ने कहा कि इस जघन्य हत्या से हर व्यक्ति में रोष है इस कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है । अंकिता के हत्यारों को फांसी दी जानी चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। अंकिता भंडारी की हत्या से देवभूमि की संस्कृति कलंकित हुई है जिसे सभ्य समाज में कोई जगह नही है। जिससे प्रदेश वासियों में काफी रोष है।

 

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पार्षद श्रीमती मूर्ति देवी,कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी, पार्षद प्रवेश त्यागी, पूर्व पार्षद आनंद त्यागी, प्रदीप कुमार, राजेंद्र मिश्रा, शशीबाला कनोजिया,रविंद्र चौधरी, राकेश शर्मा, दीपक त्यागी रॉबिन त्यागी, पूर्वी त्यागी, सविता रानी,आस्था आदि ने उनके चित्र के आगे मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.