
विकासनगर के हिट एंड रन मामले मे चालक गिरफ्तार
25 जून को कालिंदी अस्पताल की नर्से निष्ठा राणा (25)पुत्री बृजपाल निवासी फतेहपुर एवं प्रियंका इलियास पत्नी अभिषेक इलियास ,(31) निवासी कल्याणपुर विकास नगर जनपद देहरादून अपनी ड्यूटी हेतु कालिंदी अस्पताल जा रहे थे कि शाम के समय डाकपत्थर की ओर से आ रही बोलेरो संख्या Uk07AZ 9099 के चालक अंशुल नेगी द्वारा वाहन को तेजी से चलाते हुए जान से मारने की नियत से उक्त स्कूटी सवारो को टक्कर मार दी। जिसमें निष्ठा राणा की दौरान उपचार मृत्यु हो गई। एवं प्रियंका इलियास गंभीर रूप से घायल हो गए जिस संबंध में अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना उपनिरीक्षक सनोज कुमार के सुपुर्द की गई जिनके द्वारा मुखबिर एवं सीसीटीवी की मदद से लगातार क्षेत्र में अभियुक्त की तलाश करते हुए रात्रि को वाहन चालक नामजद अभियुक्त अंशुल नेगी पुत्र स्व. विजय सिंह नेगी निवासी ग्राम सोना थाना सहसपुर जनपद देहरादून को। अन्तर्गत को एनफील्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी एवं वाहन में बैठे इसके एक अन्य साथी सनी(24) पुत्र देवानंद निवासी सरना, थाना सहसपुर देहरादून , जो कि लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अभियुक्त चालक के साथ वाहन में घूम रहा था, को भी गिरफ्तार कर लिया ।