अवैध शराब ढूंढने निकली पुलिस को जंगल मे मिली देसी तमंचे बनाने की अवैध फैक्ट्री,दो अरेस्ट,एक फरार

देहरादून/हल्द्वानी

 

एसएसपी नैनीताल पंकज भटट द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध नशे की रोकथाम हेतु अभियान चलाते हुए नशे की तस्करी/ब्रिकी/संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चैकिंग किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

 

डॉ0 जगदीश चन्द्र एस0पी0 क्राइम/यातायात नैनीताल, हरबन्स सिंह, एस0पी0 सिटी हल्द्वानी, बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण में राजवीर सिंह नेगी थानाध्यक्ष कालाढुंगी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा वन विभाग बरहैनी रेन्ज की टीम के साथ मिलकर बरहैनी रेन्ज के जंगल में अवैध कच्ची शराब की भट्टियो की धरपकड हेतु संयुक्त रूप से काम्बिंग करते हुए जंगल में गये तो तीन व्यक्ति जंगल में चोरी छुपे अवैध देशी तमन्चे बनाते हुये पाये गये।

टीम द्वारा मौके पर पकडने का प्रयास किया गया तो 2 अभियुक्तो ने भागने का प्रयास किया क

परन्तु पुलिस टीम के द्वारा मौके पर ही उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों में गुरमीत सिह (30)पुत्र दर्शन सिह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर जनपद उ0सि0नगर , अमरजीत सिह(34) पुत्र सतपाल सिह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर उ0सि0 नगर और उनके द्वारा अंधेरे व घनें जंगल का फायदा उठाने में सफल रहे अभियुक्त राजेन्द्र उर्फ राजू पुत्र दर्शन सिंह निवासी खुशालपुर सकनिया थाना गदरपुर उ0सि0नगर का नाम भी बताया।

 

मौके पर पुलिस टीम ने खोजबीन की तो जगंल में कुछ सफेद प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे तथा भटटी मे आग जलायी हुयी थी व लोहे के अलग- अलग प्रकार के उपकरण भी पाये गये। कटटे के ऊपर एक अधबना तमंचा रखा हुआ था। पुलिस टीम को प्रथम दृष्टया देखने पर ज्ञात हुआ कि इन व्यक्तियो द्वारा अवैध देशी तमंचे बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा मौके पर मौजूद उपकरण देशी अवैध तमंचे बनाने की सामग्री है ।

 

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्तियो ने वताया कि दोनों रोजी/रोटी के लिए जंगल मे तंमचा बनाने की छोटी फैक्ट्री लगाकर तमंचा वनाते है तमन्चा निर्माण के दौरान जो भी सामान कम पडता है उसे हम आस-पास के बाजार से ले आते हैं।

 

तमंचें को बेचकर ही हमारी रोजी रोटी चल रही है। अवैध देशी तमन्चे तैयार करने के पश्चात आज हम लोग आस- पास के क्षेत्रो में बेचने की तैयारी कर थे कि आप लोगो ने हमे पकड लिया। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने पुलिस टीम के उपरोक्त सराहनीय कार्य किये जाने पर 5000/-रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किये जाने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.