डी एम आशीष की जनसुनवाई में पहुचे 18 फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण हुआ

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 18 फरियादियों द्वारा अपनी समस्याओं/शिकायतों के प्रार्थना पत्र  जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये, जिनमें मुख्यरूप से नाली निर्माण, शस्त्र लाईसेंस, भू-बेदखली, क्वारनेंटीन सेन्टर से रिलिफ करने, रास्ता बंद, जल भराव निकासी, हैम्प खेती, गिरासू भवन का मामला, भूमि की फर्जी रजिस्ट्री, अतिक्रमण एवं भरण-पोषण, भू-पैमाइश करने सम्बन्धी शिकायतें प्राप्त हुई।
जनसुनवाई के दौरान मेंहूवाला के प्रेम सिंह ने सड़क चैड़ीकरण  के दौरान नाली निर्माण की पैमाईश का मामला उठाया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार को पैमाईश करने के निर्देश दिये गये। सूरज सिंह चैहान, देवेश कुमार जोशी एवं एम.डी.एन. हकी ने शस्त्र लाईसेंस के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिये, जिस पर शस्त्र अनुभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, सुभाष जोशी द्वारा जमीन की बेदखली का मामला उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चकराता को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। सुच्चा सिंह द्वारा अपनी पुत्री मन्दीप कौर जो कोविड-19 से संक्रमित है तथा कोविड केयर सेन्टर में भर्ती है, उसे रिलिफ करने का मामला उठाया,  इस जिलाधिकारी ने निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार फरासुदीन द्वारा क्लेमेंन्टाउन के कन्टोंमेंट  बोर्ड में रास्ता बन्द होने का मामला उठाया, जिस पर उप जिलाधिकारी सदर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये, रायपुर क्षेत्र, धारावली की गीतांजली द्वारा जलभराव की समस्या से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि/रा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान नरेन्द्र सिंह रावत द्वारा भूमि आंवटन में पड़ोसी द्वारा अवरोध किये जाने के मामले पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। श्रीमती शशी ने अपने गिरासू भवन को गिराने का मामला उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को आवश्यक कार्यवाही के साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण से आवश्यक सलाह लेने को कहा गया। ज्योति डोगरा द्वारा भूमि पर कब्जा दिलाये जाने का मामला उठाया इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित की सम्पूर्ण पत्रावली के अवलोकन के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया। जनसुनवाई में शमशेर सिंह थापा द्वारा भरणपोषण, बच्चों की स्कूल फीस एवं वेतन के सम्बन्ध मंे कार्मिक पत्नी द्वारा आवेदन किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.