रायपुर क्षेत्र पंचायत प्रमुख और ग्राम प्रधान ने कृषि यंत्रों की गुणवत्ता पर पहले की शिकायत अब जताई संतुष्टि

देहरादून

कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी देहरादून ने अवगत कराया है कि न्याय पंचायत थानों के ग्राम कोटीमयचक ने कृषि निवेश केन्द्र थानों में क्षेत्र पंचायत प्रमुख रायपुर श्रीमती दिव्या भारती द्वारा कृषि विभाग के माध्यम से अनुसूचित जाति /जनजाति बाहुल्य ग्राम में वितरित कृषि यंत्र की निम्न गुणवत्ता युक्त होने का संदेह व्यक्त किया था। उसके क्रम में आज क्षेत्र पंचायत प्रमुख, ग्राम प्रधान कोटीमयचक रेखा बहुगुणा, मुख्य कृषि अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों एवं लाभार्थी कृषकों के समक्ष कृषि यंत्रों की तकनीकी जांच करायी गयी जिसमें सभी यंत्र गुणवत्ता पूर्वक पाये गये। जिसमें क्षेत्र पंचायत प्रमुख दिव्या भारती द्वारा कृषि विभाग द्वारा आपूर्तित यंत्रों की गुणवत्ता से संतुष्टि व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published.