सीएम त्रिवेंद्र की टीम में राजपाल सिंह रावत को मिली जगह, उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण परिषद का कार्यभार ग्रहण किया

देहरादून

भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीएम त्रिवेंद्र की टीम में वर्षों से रहे डोईवाला विधानसभा से राजपाल सिंह रावत को उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अनुश्रवण परिषद उत्तराखंड का पद दिया गया है। बुधवार को उन्होने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करते हुए समाज के हर स्तर पर प्रदेशवासियों के हित में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उत्तराखंड के दूरस्थ स्थानों तक सड़क पहुंचाने का चुनौतीपूर्ण कार्य किया है उनका यह प्रयास रहेगा कि इस काम में और तेजी लाई जा सके।

पदभार ग्रहण करने से पूर्व राजपाल ने सभी शहीदों एवम महापुरषो की मूर्तियों पर पुष्पामली अर्पित की।
इस अवसर पर राजपाल सिंह रावत ने कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर मौजूद राज्य आंदोलनकारियों ने राजपाल सिंह रावत को राज्य मंत्री बनाए जाने पर हर्ष जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

इस मोके पर राज्य आंदोलनकारी जबर सिंह पावेल पूर्ण सिंह लिंगवाल, सुरेश कुमार, जीतपाल बड़थ्वाल, विनोद असवाल, विपुल नौटियाल, प्रभात डंडरियाल आदि कई आंदोलनकरी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.