उत्तराखण्ड में राज्यसभा का चुनाव 9 नवम्बर को

 

 

देहरादुन

9 नवंबर उत्तराखण्ड का स्थापना दिवस भी है उसी दिन होगा राज्यसभा चुनाव

25 नवंबर को राज्यसभा की राज बब्बर की सीट खाली होने जा रही है।ऐसे में राज्य में राज्यसभा की इस एक सीट के लिए अगले महीने 9 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। फ़िल्हाल इस सीट पर वर्तमान सांसद राज बब्बर का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है इसके लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसके तहत प्रदेश में 30 अक्टूबर को राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो रही है।

यहां बताते चलें कि इस बार चुनाव के लिए स्केच पेन का प्रयोग किया जाना है राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्य ने बताया कि वोटिंग के दौरान मतदाताओं को अपना वोट देने के लिए वॉयलेट कलर का ही प्रयोग करना होगा इस दौरान राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दिशानिर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है चुनाव के निर्वाचन के दौरान सभी व्यक्तियों का मास्क पहनना आवश्यक होगा निर्वाचन के स्थान और परिसर को सेनेटाइज़ करना और सभी को एंट्री के समय थर्मल स्कैनिंग के साथ सेनेटाइज़ भी जरूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.