दून के पॉश इलाके नेहरू कॉलोनी में दिन दहाड़े हथियारों से हुई लूट, बेटी निमिशा और बहु रश्मि की बहादुरी से भागना पड़ा बदमाशो को

देहरादून
प्रदेश की राजधानी के पॉश इलाके नेहरू कॉलोनी के एक घर में बेखौफ चार सशस्त्र बदमाशों ने महिलाओं को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया।
बदमाशों ने हथियारों के बल पर महिलाओं से जेवर और नकदी लूट ली। घर के ऊपरी तल पर मौजूद महिला ने जब शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी तो बदमाश वहां से भाग निकले। बाद में घर की महिला ने ही पुलिस को बुलाया ।
राजधानी की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। सीसीटीवी से पता चला कि बदमाश स्कूटर और मोटरसाइकिल पर सवार हो हरिद्वार की तरफ भागे हैं। मामले में पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू की।
वारदात नेहरू कॉलोनी सी ब्लॉक स्थित वीके अग्रवाल के घर हुई। अग्रवाल कुछ साल पहले ही एमडीडीए से सेवानिवृत्त हुए हैं। फिलहाल उनका स्वास्थ्य खराब है और वर्तमान में वे डायलिसिस पर चल रहे हैं और घर में ही बिस्तर पर रहते हैं। उनके बेटे संदीप अग्रवाल का क्षेत्र में ही सेंट एनी नाम का पब्लिक स्कूल है।
घटनाक्रम के अनुसार संदीप रोज की तरह मंगलवार को भी स्कूल में ही गए थे। घर पर उनके पिता के साथ मां सुनीता अग्रवाल, पत्नी निमिशा अग्रवाल और बहन रश्मि अग्रवाल मौजूद थीं। निमिशा घर के ऊपरी हिस्से में थीं। दोपहर करीब 12 बजे एक व्यक्ति ने उनका दरवाजा खोला और सीधे घर के अंदर ही घुस गया। उसने तमंचे से सुनीता और रश्मि को डराकर बंधक बना लिया। उसके पीछे से एकाएक तीन और बदमाश अंदर दाखिल हुए।
हाथो में चाकू लहराते हूए तीनों बदमाशों ने महिलाओं को डराकर कीमती चीजें मांगी। दोनों मां बेटी बेहद डर गईं सुनीता ने अपने हाथों से चार सोने के कड़े और कान से कुंडल निकालकर बदमाशों को दे दिए। इसके बाद एक बदमाश ने रश्मि के हाथों से तीन अंगूठियां भी निकाल लीं। इसके बाद बदमाशों ने दोनों को कमरों में चलने के लिए कहा। वहां से उनके पर्स में रखे 12500 रुपये,सुनीता के 2500 और रश्मि के 10000 रुपये भी ले लिए।
घर के ऊपरी तल पर मौजूद निमिषा ने जब शोर शराबा सुना तो वह घबरा गई। उन्होंने स्कूल के एक कर्मचारी और इसके बाद पति को फोन किया। इसके बाद खिड़की से भी मदद के लिए चिल्लाई। बदमाश निमिषा की आवाज सुनकर घर से भागे। निमिषा ने उनके भागने के बाद पुलिस को फोन पर सूचना दी। इस पर एसपी सिटी सरिता डोबाल, सीओ सदर पंकज गैरोला आदि मौके पर पहुंच गए थे।
एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि संदीप अग्रवाल की शिकायत पर लूट का मुकदमा नेहरू कॉलोनी थाने में दर्ज कर लिया गया है। एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश हरिद्वार की ओर जाते दिख रहे हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बताते चलें कि बदमाशों ने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों के मोबाइल अपने पास रख लिए थे। जाते वक्त एक बदमाश इन सभी मोबाइलों को लेकर जाने लगा, लेकिन रश्मि ने बहादुरी दिखाते हुए घर से निकलते समय बदमाश के हाथ से मोबाइल छीन लिए। हालांकि बदमाश घर में कुल नौ मिनट रहे। 12.07 पर घर में घुसे और 12.16 बजे वहां से भाग निकले।

हालांकि पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है। ताकि, क्षेत्र में आए नंबरों की जांच की जा सके। परिजनों ने जो बात पुलिस को बताई उससे लग रहा है कि बदमाश घर और परिवार के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानते थे। संभवतः इसके लिए उन्होंने काफी रेकी की होगी।
सुनीता अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि बदमाश कह रहे थे कि हम भी आगरा से हैं, तुम्हें नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। अग्रवाल परिवार भी 1986 में आगरा से आकर देहरादून में बसा था।
घर की बहु निमिशा ने बताया कि 12.07 बजे वह अपने एक दोस्त से बात कर रही थी। इसी बीच नीचे से आई आवाजों को सुना। उन्हें यह समझने में देर न लगी कि घर में बदमाश आ गए हैं। ऐसे में वह नीचे नहीं गई। उन्होंने सूझबूझ का परिचय देते हुए खुद को कमरे में बंद कर  वहां से पहले अपने स्कूल के कर्मचारी गुड्डू और पति को कॉल की। इसके साथ ही वह बालकनी में आकर उन्होंने सड़क से गुजरते एक पुलिसकर्मी को देखा तो मदद की गुहार लगाई। पुलिसकर्मी अंदर आया, लेकिन तब तक बदमाश वहां से जा चुके थे। हालांकि थोड़ी देर बाद ही पुलिस अधिकारी भी आ गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.