शहीदों को नमन-2021की सादगी पूर्ण शुरुआत, हवन में शामिल हुई शहीद आन्दोलनकारियों के परिजन

देहरादून

शहीदों को नमन-2021 कार्यक्रम के अंतर्गत डालनवाला एमडीडीए कॉलोनी में दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। राज्य बनने के दौरान और देश पर शहीद हुए जवानों के साथ ही कोरोना त्रासदी के दौरान मृत लोगों की आत्मशांति के लिए शनिवार को मंत्रोचारण कर हवन एवम पूजन किया गया।

इस अवसर पर राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए राजेश रावत की माता आनन्दी देवी के साथ भाई रमेश रावत भी शामिल हुए।

इस अवसर पर आयोजक टीटू त्यागी के साथ पूर्व पार्षद मूर्ति देवी,आनंद त्यागी,पार्षद प्रवेश त्यागी,देवेंद्र सिंह,मंगेश कुमार,गायत्री चौहान ,सीता देवी,अमन उज्जेनवाल,कृष्ण कुमार,रोबिन त्यागी,भीम सिंह करासी,गीता रानी,विनोद ध्यानी,सरदार बलबीर सिंह, शशि कनोजिया,रानी कनोजिया आदि मौजूद थे।

कार्यक्रम संयोजक मंगेश ने बताया कि रविवार को सुबह बाइक रैली के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन एवम शाम को शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाना है। जिसके साथ देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.