राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सर्वे ऑफ ऑफ़ इंडिया में स्कूली बच्चो ने सेमनार में किया प्रतिभाग

देहरादून
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सर्वे ऑफ़ इन्डिया ने “वेश्विक कल्याण के लिए वेश्विक विज्ञान”विषय पर सेमिनार का आयोजन किया
भारतीय सर्वेक्षण विभाग हाथी बड़कला, देहरादून स्थित (एम.पी.ओ.) मानचित्र प्रकाशन निदेशालय परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन एम.ए.डी.सी एवं एम.पी.ओ. द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसका शुभारंभ कर्नल क्षितिज संदीप वर्मा ( निदेशक एम.ए.डी.सी) एवं कर्नल अरविंद जगली (निदेशक एम.पी.ओ.) ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सेमिनार में केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, 2, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कालीदास रोड़ एवं तालाब, फरगर ज़ूनियर हाईस्कूल, अपोलो इंटरनेशनल, पेसलवीड, चिल्ड्रंन एकडमी, जी.जी. आई.सी. स्कूल, सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने रुचि अनुसार प्रश्नोत्तर में भाग लिया।
सेमिनार में मानचित्र प्रकाशन की वर्तमान एवं भूतकाल से चली आ रही विधियों का यंत्रो एवं पोस्टर की बहुत सुंदर चित्र सहित प्रदर्शनी लगाई गई, प्रदर्शनी में अग्निशमन, नवीनतम उपकरणों / यंत्रों का प्रयोग किया गया, साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
प्रदर्शनी प्रातः 10 से सांय 4 बजे तक आयोजित की गई प्रदर्शनी में तकनिकी वर्ग, स्थानीय लोगों के अतिरिक्त कर्मचारी वर्ग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने लुफ्त उठाया। साथ ही चित्र भी विचित्र भी वृत्तचित्र भी भारतीय सर्वेक्षण विभाग द्वारा निर्मित फिल्म बच्चों को दिखाई गई जिसमें जीपीएस, ड्रोन का प्रयोग, फेयर ड्राइंग, डिजिटल मैपिंग सिस्टम, स्वामित्व एवं नवीनतम सर्वेक्षण की जानकारियां दी गई।
कर्नल अरविंद जदली ने सभी का अभिवादन करते हुए प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए पूरे पंडाल में भ्रमण किया। दोनो निदेशकों द्वारा भाषण प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले स्कूली छात्र- छात्राओं को उपहार भेंट किये।
सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया की सेमिनार में सर्वश्री एम.एम. कोहली (लेखा व स्थापना अधिकारी) दलबीर सिंह रावत (अंर्तराष्ट्रीय सीमा सत्यापन विंग ), लोकेश गर्ग (लोक सूचना अधिकारी),प्रतीक गर्ग, महेश नेगी, बी.एस.रावत सहित काफी संख्या में विशेषज्ञों द्वारा सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.