हाईकोर्ट के आदेश पर वरिष्ठ IAS रामविलास यादव आज विजिलेंस के समक्ष पेश होंगे,कोर्ट ने यादव को दिये विजिलेंस को सहयोग करने के आदेश

देहरादून/नैनीताल

अपनी इनकम से पांच सौ गुना ज्यादा संपत्ति के मामले में फंसे उत्तराखण्ड के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही है।
गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को नेनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हई।

जिसमे हाईकोर्ट ने यादव को आज साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग के निर्देश दिए हैं। मामले की सुनवाई के लिए हालांकि अगली तिथि 23 जून नियत की गई है। आईएएस यादव 30 जून को रिटायर होंने जा रहे हैं।

गिरफ्तारी से बचने के लिए रामविलास ने नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली और कहा कि उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की बेंच में इस पर सुनवाई की। बेंच ने साफ कहा कि अफसर रामविलास कल 22 जून को अपने सभी दस्तावेजों के साथ विजिलेंस के समक्ष पेश हों और जांच में पूरा सहयोग करें। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में 23 जून को अगली सुनवाई करेगा।

यादव ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। आज न्यायधीश मनोज तिवारी की एकल पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। याचिककर्ता की ओर से कहा गया कि मीडिया ट्रायल के माध्यम से उन्हें परेशान किया जा रहा है। याचिकाकर्ता की बेटी अमेरिका के कैलिफोर्निया और बेटा फिजी में वकील है। याचिकाकर्ता की पत्नी लखनऊ के एक काॅलेज की प्रबंधक है। जिसे उनकी आय से अधिक की संपत्ति बताया जा रहा है, वह पुश्तैनी है।

कोर्ट ने यादव को कल बुधवार साढ़े 12 बजे तक सभी दस्तावेजों के साथ विजिलेंस के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

बताते चलें कि पिछले दिनों विजिलेंस ने देहरादून, लखनऊ, गाजीपुर सहित कई अन्य ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

आईएएस राम विलास यादव के खिलाफ अप्रैल में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। पिछले साल सितंबर में विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

  • उत्तर प्रदेश के गाजीपुर, लखनऊ, गाजियाबाद के अलावा देहरादून में भी आईएएस रामविलास यादव की करोड़ों की प्रॉपर्टी मिली है। आय से अधिक संपत्ति के आरोपी आईएएस राम विलास यादव की देहरादून में भी आठ संपत्तियां मिली हैं। इनमें कई प्लॉट और मकान हैं। देहरादून के राजपुर क्षेत्र में स्थित एक वीआईपी कॉलोनी में बंगला और गाजियाबाद में एक फ्लैट भी है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये से भी अधिक है। विजिलेंस रजिस्ट्री की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.