श्रीरामकथा देती है संस्कार, अनुशासन और संकल्प के साथ ही कष्टों में भी जीवन जीने की प्रेरणा..हरीश रावत

देहरादून

शिव मन्दिर प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला द्वारा आयोजित

श्री राम कथा के अंतिम दिवस में रविवार को एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला क्षेत्र में आयोजित श्री राम कथा में व्यास आचार्य बिजेन्द्र प्रसाद ममगांई ने

आज बड़ी भावुक कथा का वर्णन बड़े ही सरल शब्दों में की गई कथा को सुनने के लिय हजारों की संख्या में कथा प्रेमी भाव विभोर रूप से श्रवण किया।और विशाल भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया।

कथा के शुभारंभ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि रामकथा श्रवण से प्राणियों को जीवन में अनुशासन और माता पिता के प्रति समर्पण की भावना की प्रेरणा मिलती है। आज के युग में भी श्रीराम सभी भक्तो के प्रेरणा श्रोत हैं अतः हम सभी को कथा श्रवण अवश्य करना ही चाहिए।

श्रीराम कथा की नवें दिन की कथा में श्री शिव मन्दिर प्रबन्ध समिति डालनवाला एसडीडीए कालेनी के वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष में आयोजित श्रीरामकथा महायज्ञ जो कि 20 मई से शुरू होकर 28 मई को वृहद भण्डारे के साथ समापन हो गया।

आचार्य व्यास विजेन्द्र प्रसाद ममगाई ने जनमानस को सम्बोधित करते हुये आज की कथा के माध्यम से कहा कि श्रीराम पशु, पक्षी, भील, किरात, गुह निषादराज, केवट, वानरों के माना पूजा अपने जीवन को धन्य किया मानव जीवन प्राप्त कर भौतिक सुखों की भोग रहे राम ने रावण की लंका स्वयं नहीं रखी बल्कि विभीषण को दे दी।

प्रतिष्ठा दिवस पर आयोजित की गई श्रीराम कथा के समापन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, विक्रम सिंह नेगी विधायक प्रताप नगर टिहरी, समिति अध्यक्ष प्रवीण त्यागी, सचिव राजीव शर्मा,प्रदीप जोशी,आनंद बहुगुणाके साथ रविवार को नवें दिन की कथा में डा.आचार्य सन्दीप रतूडी, आचार्य चन्द्रप्रकाश ममगाई रविन्द्र इंगवाल, पं श्रीकान्त शुक्ला, पी. राजेश्वर सेमवाल,कार्यकारणी के पदाधिकारी जयंती प्रसाद बहुगुणा, रविन्द्र सिंह रावत,रोशन सिंह रावत, पवन जायसवाल, आमोद मित्तल, किशोर सिंह पंवार, विजय गुप्ता, नरेन्द्र वर्मा, सुरेंद्र वर्मा,सुशील वर्मा, पार्षद प्रवेश त्यागी, मूर्ति देवी,पुनम त्यागी, पूर्वी,कविता अहलुवालिया,

संतोष सक्सेना,उर्मिला मित्तल, सविता त्यागी, रमा बोस, डाली बिष्ट, रजनी त्यागी, ओमवती, राजेश्वरी नेगी, ओमप्रकाश शर्मा, गुफ्तार विश्वकर्मा,सर्वेश वर्मा, ओमवती रामी कैन्तुरा, वसु भंडारी के साथ ही शिव मन्दिर प्रबन्ध समिति कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रवीन टीटू त्यागी,उपाध्यक्ष आनन्द त्यागी,उपाध्यक्ष अकबर सिंह नेगी ,सचिव राजीव शर्मा,संयुक्त सचिव जसवन्त जोनवाल, कोषाध्यक्ष नन्द किशोर वर्मा,लेखा निरीक्षक सन्तराम जायसवाल,कार्यकारिणी सदस्य सुखदेव शर्मा, एनके सिंह,राकेश शर्मा, राकेश गुप्ता,दीपक,मंगेश कुमार,अरुण आदि हजारों लोग आज की कथा में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.