प्रदेश की राजधानी में गणतंत्र की परेड को लेकर फूल ड्रेस रिहर्सल में पहुंचे एसएसपी

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आगामी गणतन्त्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाली रैतिक परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया।एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में अधीनस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गणतन्त्र दिवस को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में स्थित सभी स्कूलों/संस्थानों/राजकीय कार्यालयो आदि पर आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम एवं अन्य समारोह के समय/स्थान का विवरण अपने पास उपलब्ध रखें। साथ ही सम्मिलित होने वाले विशिष्ट व्यक्ति/वरिष्ठ अधिकारीगणो के सम्बन्ध में जानकारी एवं समारोह में शामिल होने वाली सम्भावित भीड़ का आंकलन प्राप्त कर कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमो का पालन करवाते हुए समारोह स्थल पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था का प्रबन्ध करना सुनिश्चित करे। साथ ही जनपद के महत्वपूर्ण स्थलो एवं भीड़ भाड़ वाले इलाकों जैसे बस स्टेशनों/रेलवे स्टेशनो/सिनेमा घरों/होटलो/कस्बो/ढाबो आदि की थाना पुलिस, बीडीएस तथा डॉग स्क्वाड की संयुक्त टीम द्वारा सघन रूप से चैकिंग करायी जाये। इसके अतिरिक्त मुख्य समारोह स्थल परेड ग्राउंड पर सम्बंधित विभागों से सम्पर्क कर विशिष्ट अथितिगणो एवं जनसाधारण के प्रवेश एवं निकासी मार्गो को चिन्हित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमो का पालन करवाते हुए समय से प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कर, समारोह में आने वाले अथितिगणो, व्यक्तियो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले।

जनता में इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन या वस्तु के दिखायी देने पर उसके बारे में सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दे। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी गणंतन्त्र दिवस समारोह के सम्पन्न होने तक अपने-अपने थाना क्षेत्रो मे मोबाइल पार्टी नियुक्त करें। पुलिस अधीक्षक नगर/ग्रामीण को अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी कर गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर की जा रही सुरक्षा व्यवस्था की स्वयं समीक्षा करने तथा सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी पाये जाने पर उसका समय रहते निदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनपद की बाहरी व आंतरिक चेक पोस्टो पर पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउण्ड को दो कार्डन (इनर कार्डन व आउटर कार्डन) में विभाजित किया गया है। इनर कार्डन में मंच व उसके आस-पास पुलिस व्यवस्था, वीआईपी गेट व अन्य प्रवेश मार्गों पर पुलिस व्यवस्था, दर्शक दीर्घा तथा बैरिकेडिंग पर पुलिस व्यवस्था तथा आउटर कार्डन पर सुरक्षा/गश्त व्यवस्था के प्रभारी क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारी होंगे। इसके अतिरिक्त वीआईपी रूट/बैरियर/पार्किंग व्यवस्था में सुरक्षा की जिम्मेदारी हेतु क्षेत्राधिकारी यातायात को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले महानुभावों व आम जनमानस के वाहनों के लिये ITDA ऑर्डिटोरियम, मंगला देवी इंटर कॉलेज, रेंजर्स ग्राउंड, फॉरेस्ट कॉलेज ग्राउंड, परेड ग्राउण्ड आदि स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत परेड ग्राउण्ड व उसके आस-पास के स्थानों/मुख्य चौकों पर बैरियर लगाकर उक्त बैरियरो पर चैकिंग हेतु समुचित संख्या में पुलिस बल को नियुक्त किया गया है। साथ ही जनपद में प्रवेश करने वाले मार्गों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से अलग-अलग स्थानों पर बैरियर स्थापित कर प्रभावी चैकिंग सुनिश्चित की जा रही है।

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत इस वर्ष 8 प्लाटूनो द्वारा परेड में प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें एक प्लाटून आर्मी, एक प्लाटून आइटीबीपी, एक प्लाटून जनपद पुलिस, एक प्लाटून आईआरबी फर्स्ट, एक प्लाटून महिला पीएसी एक प्लाटून पीआरडी, एक प्लाटून होमगार्ड तथा एक प्लाटून गौरव सेनानी का है, इसके अतिरिक्त घुड़सवार पुलिस , दंगा नियंत्रण दल, दूरसंचार, फायर सर्विस, सीपीयू दल की डेमोस्ट्रेशन टीम द्वारा भी रैतिक परेड में प्रतिभाग किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.