प्रदेश कांग्रेस ने जनपदवार चुनाव प्रबंध समिति के चयनित सदस्यों को जिलों के प्रभार की जिम्मेदारी दी…लिस्ट जारी

देहरादून

 

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति के उपाध्यक्ष राजेन्द्र भण्डारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष प्रकाश जोशी के निर्देश पर जनपदवार चुनाव प्रबंध समिति के लिए चयनित समिति के सदस्यों को जिलों के प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।

 

जिसमें निम्न नेतागणों को सम्मिलित किया गया है…

 

राजेन्द्र भण्डारी प्रदेश उपाध्यक्ष को जनपद देहरादून, जयेन्द्र रमोला (संयोजक) को हरिद्वार, नारायण सिंह बिष्ट (सदस्य) को नैनीताल, श्रीमती ज्योति रौतेला (सदस्य) को टिहरी गढ़वाल, प्रषान्त वर्मा (सदस्य) उधमसिंहनगर, सूरज राणा (सदस्य) पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाषी, रणजीत दास चमोली, (सदस्य) रानीखेत, उर्मिला बिश्ट (सदस्य) बागेष्वर, रूद्रप्रयाग,़, सूरज प्रहरी (सदस्य) पिथौरागढ़ मनोहर आर्या (सदस्य) अल्मोडा, जागेष्वर, सोमेष्वर विधानसभा एवं उधमसिंहनगर की जसपुर, काषीपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

भण्डारी ने कहा कि समिति द्वारा यह भी तय किया गया है कि चुनाव प्रबंध के कार्य को गति देने के लिए प्रत्येक प्रषासनिक जनपदों से एक संयोजक तथा प्रत्येक विधानसभा का एक संयोजक बनाया जायेगा तथा सभी एक टीम के रूप में निम्न विन्दुओं पर कार्य करेगे। आचार संहिता लगने से पहले आज से ही 12 महत्वपूर्ण विन्दुओं पर कार्य करेंगे तथा आचार संहिता लगने के बाद 9 विन्दुओं पर चुनाव प्रबंध समिति कार्य करेगी।

 

उक्त प्रभारीगण निम्न कार्य करेंगे….

👉बूथ कमेटियो की समीक्षा एवं पुर्नगठन कर तैयार कर नियंत्रण कक्ष देहरादून को सूचना करें।

👉पी0सी0सी0 जिला कांगे्रस एवं ब्लाक कांग्रेस की मदद से बीएलए की नियुक्तियों को सुनिष्चित कर चुनाव आयोग को भिजवाना।

👉 वोटर लिस्ट में नये नाम जुडवाने एवं जो वोटर अब नही है उसका नाम हटवाने के लिए ब्लाक कांगे्रस/विधानसभावार विचार विमर्ष कर चुनाव कार्यालय में टीम भेजकर कार्य करना।

👉 ब्लांक कांग्रेस कार्यालय को सुचारूप से चलाने के लिए आवष्यक दिषा निर्देष।

👉 जिल ब्लाक व जिले के अध्यक्ष सही कार्य नही कर रहे हैं उसकी रिर्पोट पी0सी0सी0 को देना।

👉 विधानसभावार सभी सह संगठनों की सूची तैयार कर सामुहिक रूप से कार्य करने के लिए एक रूपरेखा तैयार करना।

👉 कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को एकत्रित कर जनता तक पहॅुचाना तथा भाजपा के जन विरोधी नीतियों का जन-जन तक पहॅुचाने के लिए नीति तैयार करना।

👉 चुनाव से पूर्व जहाॅ-जहाॅ आवष्यक हो पार्टी के वरिश्ठ/राश्ट्रीय नेताओं की जनसभायें आयोजित करने के लिए सहयोग करना।

👉पार्टी के वरिश्ठ नेतृत्व का संदेष, पत्रों तथा अन्य माध्यम से पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओ तक पहॅुचाना एवं सुनिष्चित कराना।

👉 पार्टी द्वारा घोशित उम्मीदवारों की नामांकन तथा अन्य सहायता के लिए पार्टी से जुडे वकीलों का ग्रुप तैयार करना।

👉प्रत्याशी चयन से पूर्व संभावित उम्मीदवारों के बीच समन्वय हेतु समन्वय समिति का सहयोग करानां।

  • 👉 प्रत्येक विधानसभा एवं जिले में अलग से प्रभारी की नियुक्ति करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published.