छात्रों को बताई गई केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाएं, कैसे खोले बचत खाते

इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा पटेल नगर देहरादून द्वारा आज स्थानीय गुरु राम राय डिग्री कॉलेज पर एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं शिक्षा ऋण पारितोषिक आदि का विवरण शाखा स्टाफ द्वारा दिया गया साथ ही छात्र-छात्राओं के जीरो बैलेंस खाते खोले गए
शाखा प्रबंधक राज ठाकुरी ने इस अवसर पर गुरु राम राय महाविद्यालय के प्रधानाचार्य विनय आनंद बोड़ाई का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए बताया कि छात्र-छात्राओं को बैंकिंग सेवाओं के प्रति जागरूक करने, बचत खाता खोलने एवं केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आज इस शिविर के माध्यम से दी गई
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल एवं समाजसेवी सुरेंद्र अरोड़ा ने इस अवसर पर बैंक स्टाफ द्वारा लगाए गए शिविर की प्रशंसा करते हुए बताया कि भारतीय समाज में सदा से ही बचत को लेकर जागरूकता रही है और बचत की यह प्रवृत्ति ही समाज का भविष्य सुरक्षित रखती है हालांकि वैश्वीकरण के चलते इसमें कमी आई है और समाज उपभोग की तरफ चल पड़ा है पर बचत करना ही सही विकल्प है

शिविर में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने योजनाओं की जानकारी एवं फॉर्म लिए
इस अवसर पर बैंक के अभय कर्दम, रतन सिंह रावत, कामिनी बृजवाल, सुमेधा दत्ता , अनिल कुमार ,शारदा चौहान, नंदकिशोर ने सक्रिय सहयोग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published.