तीज – राखी फेस्ट-2022 देहरादून में 29 व 30 जुलाई को

देहरादून

तीज एंड राखी फेस्ट-2022 जो 29 व 30 जुलाई को देहरादून में होने जा रहा है।

दून में त्योंहारो के मौसम खासतौर पर सावन के महीने को देखते हुए खास मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे ताज और राखी को बेस्ड करके ही फेस्टिवल ऑर्गनाइज किया गया है।

फेस्ट की आयोजक तांशी आर्ट्स स्टूडियो की डायरेक्टर स्मृती लाल ने बताया कि इन त्योंहारो को लेकर थीं तैयार की गई है जिसमे आज के समय के हिसाब से आधुनिक फैशन,लाइफ स्टाइल,प्रदर्शनी के साथ ही राखियां,हस्तनिर्मित गिफ्ट आयटम,मेहंदी,ज्वैलरी, होम डेकोरेशन,के साथ साथ ओर्गेनिक प्रोडक्ट्स भी रखे गए हैं। मेले के इवेंट ऑर्गनाइजर पंकज कनोजिया बताते हैं कि विशेष रूप से इस मेले को डीजाइन किया गया है। जो कि दून की महिलाओं को बेहद पसंद आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.