दस दिवसीय गांधी शिल्प बाजार 5 फरवरी से देहरादुन में

देहरादून

वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार , विकास आयुक्त (हस्तशिल्प्), भारत सरकार की ओर से गांधी शिल्प बाजार का आयोजन 5 फरवरी 2021 से 14 फरवरी 2021 तक खेल ग्राउंड, किसान भवन, नेहरू ग्राम, 6 न. पुलिया, देहरादून मे होगा ।
शिल्प बाजार के आयोजक भारतीय ग्रामोत्थान संस्था ढालवाला के निदेशक अनिल चन्दोला, अतुल चंदोला ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना के सुरक्षात्मक उपायों से पूरे मेले को कवर किया जाएगा।
मेले मे पूरे देश के हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट के स्टॉल्स लगेंगे जिसमे अलग अलग प्रदेशो के शिल्पिओ द्वारा बनाई गई कृतियों के साथ ही सजावटी सामान आदि भी मेले में पहुंचे लोग सही कीमतों पर खरीद पाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल होंगे शिल्प बाजार के आयोजक भारतीय ग्रामोत्थान संस्था के ढालवाला, ऋषिकेश है।
इस अवसर पर कानूनी सलाहकार शिवम थपलियाल एडवोकेट,पुनीत गुप्ता आदि मौजूद थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published.