बुलेट पर बैठ आश्रम के बच्चो ने किया एन्जॉय

देहरादून

रॉयल एनफील्ड के ’रेबल’ राईडिंग ग्रुप की टीम के सभी सदस्यों के द्वारा तिलक रोड़ स्थित ’श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम’ में बच्चों के स्कूल शूज,गददे,रजाईयों के कवर, एवं रोजमर्रा की चीजें प्रदान की गई।
सभी राईडर बल्लुपुर स्थित  रॉयल एन्फील्ड के शोरूम पर एकत्रित हुए  और  बुलेट एनफील्ड के साथ शोर्ट राइड करते हुए ’श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम’ पहुंचकर सभी राइडर्स ने बच्चों के साथ मिलकर समय बिताया और सभी बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब सें चीजे वितरित की। बच्चें  बहुत खुश नजर आयें। सभी बच्चों ने राइडर्स और उनकी बुलेट पर बैठकर साथ में फोटो खिचवाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आहूजा एंटरप्राइजेज़ के मैनेजर अमित सानेवाल ने बताया कि रेबल गु्रप के द्वारा यह प्रथम कार्य अनाथ बच्चों के लिए किया गया है और भविष्य में बहुत से समाज सेवा के कार्य किये जायेगें। रेबल का उददेश्य ’’लीव दिस वल्र्ड ए बैटर प्लेस’’ हैं। ’श्री श्रद्वानन्द बाल वनिता आश्रम’ में अमित सानेवाल, एवं रेबल गु्रप के सदस्य रितुराज चर्तुवेदी, इमरान हुसैन, साजनदीप गुरूंग, प्रंशात किशोर, निखिल साहनी, क्वथर, रवि कुमार क्षैत्री और शुभम, गौैरव, आशीष आदि मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.